Breaking News

भीषण पेयजल संकट ……

 

नर्मदा का पानी नहीं आने तक नेताओं के स्वागत व सम्मान का बहिष्कार करने का संकल्प

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :- नर्मदा परियोजना (ईआर प्रोजेक्ट) का पानी भीनमाल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर गणमान्य नागरिकों द्वारा गठित नर्मदा संघर्ष समिति की बैठक रविवार को स्थानीय वराहश्याम मंदिर प्रांगण में हुई, जिसमें करीब दो वर्षों से नर्मदा परियोजना की धीमी गति व भीषण पेयजल संकट को लेकर राजनीतिक दलों के स्थानीय, राज्य व केन्द्र सरकार प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए पानी उपलब्ध नहीं होने तक राजनेताओं का स्वागत नहीं करने का संकल्प लिया।

बैठक में भगवान वराहश्याम की सौगन्ध के साथ राजनीतिक से ऊपर उठकर आंदोलन की गंज जयपुर व दिल्ली तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक घर से भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शेखर व्यास, संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जोरावरसिंह राव, रेडिमड व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, समाजसेवी मोहनसिंह सिसोदिया, दिनेश दवे नवीन , माली समाज युवा संस्थान के अध्यक्ष किशोर सांखला, भूपेन्द्रसिंह दिया, शैतानसिंह भाटी, श्याम खेतावत, मोतीलाल सोलकी व चिटूसिंह ईरानी ने पेयजल समस्या के लिए दोनों दलों के जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि दो परिवार के प्रतिनिधि विगत 40 से अधिक वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र के विकास के नाम पर शून्य परिणाम रहा है।

उन्होंने क्षेत्र में 8 से 10 दिन में पेयजल आपूर्ति के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए ऐसे नेताओं का जगह-जगह विरोध करने और अपने-अपने दलों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा बड़े नेताओं का सम्मान व स्वागत नहीं करने का संकल्प लिया। बैठक में कार्यक्रम को बड़ा रूप प्रदान करने के लिए वार्डस्तर पर बैठक का आयोजन कर लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर सुनिल जैन, मशीनरी व्यापार संघ के अध्यक्ष उमराव सेठ, ओमप्रकाश खेतायत, ईश्वरसिंह दूदवा, नरपतसिंह राव, बगदाराम देवासी, मांगीलाल गहलोत, सुरेश एम बोहरा, नरेन्द्रसिंह सोलंकी, सांवलाराम परमार, जगदीशप्रसाद, भरतकुमार सोनी, विनोद लखारा, अजमल बंजारा व राजेश लखारा सहित लोग मौजूद थे।

नर्मदा संघर्ष समिति कोर कमेटी का गठन

बैठक में आंदोलन को वार्ड से लगाकर उपखंड, जिला, प्रदेश व केन्द्र तक ले जाने के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें नरेश अग्रवाल, शेखर व्यास, मोहनसिंह सिसोदिया, ओमप्रकाश माहेश्वरी, उमराव सेठ, दिनेश नवीन, मांगीलाल गहलोत, किशोर सांखला, मीठालाल सुंदेशा, सुनिल जैन, श्रवणसिंह राव, परबतसिंह राव, शैतानसिंह भाटी, भूपेन्द्रसिंह दूविया, ललित राजपुरोहित, सांवलाराम माली, ई चरसिंह दवा, श्याम खेतावत, वरूण शर्मा, मोतीलाल सोलंकी, जयतिलाल घांची, जबराराम भाटी, जोरावरसिंह राव, बगदाराम देवासी, मोहनलाल परिहार, जगदीश वैष्णव, दिनेश भट्ट, शंकरलाल माहेश्वरी, नरपतसिंह राव व राजूसिंह माली कोर कमेटी में सम्मिलित किया गया।

यह है परियोजना

करीब 60 हजार से अधिक की आबादी वाले भीनमाल शहर सहित 307 गांवों व करीब 1000 से अधिक ढाणियों में 2041 की आबादी को आधार बनाकर उलोराइडमुक्त पेयजल उपलब्ध करवाने के

लिए 5 अगस्त 2013 को तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा करीब 372.70 करोड़ रुपए मंजूर कर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। 24 सितंबर 2013 को कार्योदेश के साथ ही उक्त कार्य सितंबर 2016 में पूर्ण करने की सीमा निर्धारित की गई, जिसमें पालड़ी सोलंकीयान में करीब 70 हेक्टेयर भू-भाग में डिग्गी निर्माण (आरडब्ल्यूआर), डीगांव, क्षेमकरी माता मंदिर भीनमाल व रामसीन में ब्रेक-अप पोइंट (इंटर मिडियट बूस्टिंग स्टेशन) व करीब 44 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाना प्रस्तावित है, लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते राज्य सरकार द्वारा बजट आंवटन में कंजूसी की वजह से करीब नौ वर्षों में मात्र 50-60 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हुआ है। बजट के अभाव में उक्त परियोजना कछुआ चाल चल रही है। वर्तमान स्थिति के अनुसार उक्त परियोजना आगामी 10 वर्षों में पूर्ण होना मुश्किल नजर आ रहा है, जबकि परियोजना की स्वीकृति से आज तक प्रदेश में तीसरी सरकार का कार्यकाल चल रहा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोस चुनाव 2024: पहले दिन 19 उम्मीदवारो ने लिया नामाकंन फार्म सुरक्षा चाक-चौबंद सरगर्मी तेज

  ब्युरो रिपोर्ट राकेश गाजीपुर ; 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु प्रथम दिन नामांकन …