Breaking News

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर शुरू हुआ सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान

 

संवाददाता मोहित गुप्ता श्रावस्ती

श्रावस्ती: जनपद में भारतीय जनता पार्टी श्रावस्ती द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम के नेतृत्व में सीताद्वार मंदिर पर वृक्षारोपण का किया गया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सोमवार। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों के क्रियांवयन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम के द्वारा इकौना क्षेत्र के सीताद्वार मन्दिर पर वृहद वृक्षरोपण किया गया। साथ मे पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सीताद्वार झील तथा मंदिर के आसपास वृक्षरोपण किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का 8 वर्ष का कार्यकाल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे है। प्रधानमंत्री के 8 वर्षों के कार्यकाल को सोमवार से जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मना भी रहे तथा सेवा कार्य भी किये जा रहे है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान का शुभारंभ आज सोमवार को सीताद्वार मंदिर प्रांगण से वृक्षरोपण तथा झील की साफ सफाई करके किया जा रहा है। इसी

क्रम में भिनगा विधानसभा के हरिहरपुर रानी मण्डल के खरगौरा स्थित शिवालिक महाविद्यालय में जिला महामंत्री रमन सिंह, मण्डल अध्यक्ष अनिल निषाद तथा विनोद कुमार साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान जिला महामंत्री प्रेम सिंह नायक, सतीश जायसवाल, श्रवण कुमार वर्मा, अजीत त्रिपाठी, विन्नु तिवारी, माधवराम वर्मा, मनोज शर्मा, ओम प्रकाश शुक्ला, राम बचन शर्मा, अंकित निषाद तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …