मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :– स्थानीय आथमना वास रेबारियां बस्ती रामदेव मंदिर परिसर भीनमाल में विप्र फाउंडेशन भीनमाल ब्लॉक के आत्मीय सहयोग से राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ-भीनमाल के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन कौशल विकास शिवर मुख्य अतिथि माणक मल भंडारी के मुख्य अतिथि के सानिध्य में आशुतोष भगवान व परशुराम भगवान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर भंडारी ने महिलाओं व नवोदित प्रतिभाओं को स्वावलंबन कर जीवन को सदचरित्रवान बनाने हेतु इस कौशल विकास शिवर सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन होना एक अनुकरणीय पहल है जो राष्ट्र निर्माण में सहायक व वरदान सिद्ध है अतः हमें स्काउट की विविध सह शैक्षिक गतिविधियों में सकारात्मकता के साथ मन वचन कर्म से परिशुद्ध होकर निष्ठा के साथ आयोजन प्रकल्प में सहभागिता निभाने की आवश्यकता हैl
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दासपा निवासी कैलाश जैन अरिहंत रक्त सेवा संस्थान ने महिलाओं को अपने अनुकुल समय का सदुपयोग बताया l
विशिष्ठ अतिथि प्रभात मेडिकल भीनमाल के मदन सुंदेशा,संरक्षक अरविंद बंजारा,सुरेश पारीक, मनोकामना सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर ट्रस्ट से गोपाल चंद्र जीनगर,महेंद्र शर्मा समाज सेवी निलेश कुमार सुथार,दिनेश जालोरी,नेमलाल जीनगर की उपस्थिति रही l
स्वागत उद्बोधन दिव्य ज्योति कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर किशोर माली व कार्यक्रम प्रभारी सुरेश पारिख ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं,विद्यार्थियों को समय पर स्थल पर आने व शिविर के अनुशासन के नियम बताएं गए l
कार्यक्रम में स्थानीय संघ के सचिव डॉक्टर घनश्याम व्यास ने स्काउट की प्रार्थना का वाचन करवाया व स्काउट के प्रेरक कार्य से जुड़ने की बात कही l
इस अवसर पर प्रज्ञा कौशल दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती ललिता शर्मा रवि शंकर दवे मरुधरा ब्लड बैंक,किशोर कुमार माली प्राचार्य,ललिता शर्मा दक्ष प्रशिक्षक सहित कई बंधु, बालिका, मातृ शक्ति उपस्थित रहे l
इस अवसर पर समाज सेवी शिविर विफा के प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे के निर्देशन व प्रभारी सुरेश पारिख ने स्काउट व गाइड को प्रेरित करते हुए इसके महत्व पर अपने विचार प्रकट किये।
कायर्क्रम का संचालन स्थानीय संघ सचिव डॉ घनश्याम व्यास के द्वारा किया गया।