Breaking News

सलेमपुर – देवरिया: सीएचसी पर डाक्टरों की मनमानी , नही हो पा रहा है समय से मेडिकल

सीएचसी पर डाक्टरों की मनमानी ‘ नही हो पारहा है समय से मेडिकल
सलेमपुर के सीएचसी अधीक्षक सुरेंद्र सिंह को अपर सीएमओ का प्रभार है ! किसी अन्य जिम्मेदार के नही रहने पर अस्पताल में तैनात डाक्टर स्वास्थ कर्मी मनमाने ढंग से कार्य कर रहें हैं
बताया जाता है कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस भी पकड़े गये शराब तस्करो को मेडिकल कराने को लेकर सीएचसी पहुंची थी जंहा पुलिस को भी घंटों परेशान होना पड़ा वहीं डाक्टर शिव रतन ‘ डाक्टर आलोक ‘ डाक्टर वीरेंद्र यादव व डाक्टर बी के मिश्रा सीएच सी पर मरीज देख रहे थे ! पकड़े गये दो शराब तस्करो को लेकर कोतवाली पुलिस सीएचसी पहुंची थी लेकिन वहां मौजूद डाक्टरों ने पकड़े गये तस्करो का मेडिकल नही किया पुलिस सीएचसी में घंटों इन्तेजार के बाद तस्करो को लेकर कोतवाली वापिस आ गई ! जब इसकी जानकारी कोतवाल श्याम बिहारी को हुईं तो उन्हों ने इसकी शिकायत उच्च आला अधिकारियों को फोन से बताया इस सम्बंध में सीएचसी अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएचसी के डाक्टर मरीज देखने में व्यस्त थे पुलिस को थोड़ा इन्तेजार करन चाहिये था |

रिपोर्ट मोहम्मद असलम खान ibn24x7news सलेमपुर देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …