Breaking News

महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करें- एसपी सिटी

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। महिला अपराधों को नियंत्रण करने व महिला अपराधों का विवेचना कर रहे विवेचकों तथा नगर क्षेत्र के तीनों क्षेत्राधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार अपने कार्यालय में बैठक कर क्षेत्राधिकारी व विवेचक को दिया आवश्यक दिशा निर्देश की महिला अपराधों के कर रहे विवेचक समय बद्ध तरीके से करें विवेचना जिससे महिला अपराधों में महिलाओं को मिल सके त्वरित न्याय। महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार अपने कार्यालय में सीओ और विवेचक के साथ बैठक करते हुए महिला संबंधी अपराध किन-किन प्रकृति की है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने शहर सर्किल के सीओ से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बैठक में महिला संबंधी अपराधों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने एवं विवेचना की गुणवत्ता सुधारने के लिए निर्देशित किया ।लंबित महिला अपराधों के कारणों की विस्तृत समीक्षा की गई और एैसे मामलों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण करने एवं निर्धारित समय सीमा में न्यायालय के समक्ष चालान पेश करने के लिए निर्देशित किया। एसपी सिटी नगर सर्किल के सीओ से कहा कि महिला डेस्क के प्रभारियों को बताये की महिला संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें एवं त्वरित कार्रवाई करें। समस्त महिला डेस्क प्रभारी वन स्टॉप सेंटर का प्रचार-प्रसार करें एवं वन स्टाप सेंटर को प्रभावशील बनाने के लिए अपने थानाक्षेत्र के पार्षद के साथ समन्वय स्थापित कर जागरूकता अभियान चलाए। एससी/एसटी एक्ट की महिला संबंधी अपराधों में पीड़ित प्रतिकर एवं राहत के प्रकरण निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया गया। विवेचना कर रहे विवेचक निष्पक्ष विवेचना करें न्यायालय को प्रेषित करें जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके महिला अपराधों को रोकने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए महिला संबंधित छोटी-बड़ी घटनाओं पर संबंधित अधिकारी तत्काल पहुंचकर घटित घटनाओं का संज्ञान ले और उच्च अधिकारियों को घटनाओं से अवगत कराते हुए घटनाओं का सकुशल पर्यवेक्षण करते हुए निस्तारण करें। बैठक में एस पी सिटी ने यह भी कहा कि महिला अपराध की पीड़िता महिला का लगातार फॉलोअप लेकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं किसी पीड़िता को आरोपित द्वारा दोबारा परेशान तो नहीं किया जा रहा। समस्त महिला अपराध के विवेचकों को नियमित विवेचना करने एवं सर्किल के उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों को महिला संबंधी अपराध के सतत पर्यवेक्षण तथा महिला अपराधों के संबंध में जागरूक करने पर जोर देने को कहा। बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह वह विवेचक मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …