फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सेक्टर-86 स्थित साईं धाम मे गणतंत्र दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर साईं धाम मे अकॉर्ड हॉस्पिटल के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमे महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.सविता कुमारी,ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.पंकज मोहन शर्मा व डॉ.उमेश कोहली,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.तौशिफ इट
कबाल,फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.सपना,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष अमर,होमीपैथी डॉ.जगजीत कौर,दांत रोग विशेषज्ञ डॉ.नूपुर सक्सेना और अक्कुप्रेशर डॉ.कैलाश चंद्र मौजूद रहे। जिन्होंने लोगो निशुल्क उपचार किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे मुख्य अतिथि साईं धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.मोती लाल गुप्ता ने ध्वजारोहन किया। तत्पश्चात शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
अपने सम्बोधन मे डॉ.मोती लाल गुप्ता ने देश वाशियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये देते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना बहुत आवश्यक है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। प्रधनाचार्य बीनू शर्मा ने सभी अगंतुको का धन्यवाद किया। फरीदाबाद के प्रशाशनिक कार्यक्रम मे भी साईं धाम के 175 छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुरुस्कार प्राप्त किया। जहा पुरुस्कार देते हुए हरयाणा के महामहिम राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने साईं धाम की प्रस्तुति और रंगोली की बहुत प्रशंसा की। साईं धाम के कार्यक्रम मे शिरडी साईं बाबा स्कूल के छात्र,शिक्षक और साईं धाम के कमेटी सदस्य शामिल हुए।