सिचाई जेई के तहरीर पर पुलिस का एक्शन मोड, पुलिया कराया धवस्त
नहर के सामने बने प्लाटिंग को प्लाटर द्वारा करोड़ों में बेचने करने का था इरादा
मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित सिंचाई विभाग की नहर पर भूमाफियाओं द्वारा आनंदपुरमैन कैनल पर अवैध रूप से पुलिया निर्माण कर भूमि क्रय कर आने जाने के लिए पुलिया निर्माण कर भूमि को क्रय विक्रय करने के लिए प्लाटिंग कराया जा रहा था।
नागरिकों के सूचना पाकर सिंचाई विभाग के अहरौरा बांध पर तैनात जूनियर इंजीनियर ओमप्रकाश राय ने 24 जनवरी को स्थानीय थाने पर भूमाफियाओं के विरुद्ध बनाये जा रहे अवैध पुलिया को ध्वस्त करने की तहरीर दिया गया था। जेई के तहरीर पर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहूंचकर बनाये गए नहर पर पुलिया जेसीसीबी के मदद से गिरा दिया गया।
जेई ओमप्रकाश राय ने बताया कि प्लाटिंग मालीक द्वारा नहर खव ऊपर अवैध रूप से पुल निर्माण किया गया था, बार बार मना करने पर भी नही मान रहे थे जिससे स्थानीय थाना में लिखित तहरीर दिया जिसके आधार पर पुलिस फोर्स के मौजुदगी में पुल को ध्वस्त कराया गया। बिना परमिशन और बिना कोई एनओसी के तहत जबदरस्ती बनाया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि प्लाटरो द्वारा भूमि क्रय कर आने जाने के लिए पुलिया कर निर्माण कराया गया था सिंचाई विभाग के जेई ओम प्रकाश राय के तहरीर पर पुलिया को ध्वस्त कराया गया।