Breaking News

रा. . उ. प्रा. विद्यालय रेलवे स्टेशन में आयोजित

66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एथेलेटिक (14 वर्ष छात्र) का शुभारंभ

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- स्थानीय शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे स्टेशन भीनमाल में आयोजित 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एथेलेटिक (14 वर्ष छात्र) के शुभारंभ हुआ ।

वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ. समरजीतसिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने का उध्बोधन दिया खंगार सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीनमाल ने छात्रों में उत्साह वर्धन करते हुए सभी टीम प्रभारी, निर्णायक दल को अग्रिम शुभकामना एवं स्थानीय विद्यालय को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया प्रधानाध्यापक एवं सचिव प्रवीण कुमार त्रिवेदी ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. समरजीत सिंह पूर्व विधायक भीनमाल, विशिष्ट अतिथि खंगार सिंह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीनमाल एवं आर पी नारायण सिंह राव उपस्थित थे प्रतियोगिता में कुल 40 विद्यालयों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे , वही इसमें 10 इवेंट है कार्यक्रम का संचालन अर्जुन कुमार जीनगर ने किया इस अवसर पर नंदकिशोर वैष्णव, पंकज कुमार, रेणुका, भजना बाई, महेंद्र बंजारा, तेजपाल सिंह, दिनेश कुमार, लादूराम, मालमसिंह, रुक्मण सिंह, अर्जुन बालोत आदि उपस्थित थे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

महिलाओं अमावस्या पर बरगद की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की

  बरगद की परिक्रमा कर कुकडी व लच्छा बांधकर, व्रट सावित्री का व्रत रख आशीर्वाद …