Breaking News

प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार कल्याण योजना का लाभ : उपायुक्त यशपाल

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःउपायुक्त यशपाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार कल्याण योजना शुरू की गई है। इस योजना को दो चरणों में लागू किया जा रहा है। पहले चरण में चिह्नित जरूरतमंद लोगों की आय एक लाख रुपये वार्षिक और दूसरे चरण में एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला समाज कल्याण विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। उपायुक्त यशपाल बुधवार सुबह लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेस हाल में योजना की समीक्षा मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त यशपाल ने कहा कि विभागों की अलग-अलग योजनाओं का लाभ आमतौर पर लोगों तक नहीं पहुंच पाता। इसकी वजह इन योजनाओं की जानकारी लोगों तक न पहुंच पाना है। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार कल्याण योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि योजना में 16 विभिन्न विभागों को शामिल किया गया है। यह विभाग अपने-अपने विभागों की सभी योजनाओं की सूची व जानकारी इकट्ठा करेंगे। इसके बाद अधिकारियों की कमेटी लोगों को 50-50 लोगों के समूहों में इकट्ठा लोगों की इन योजनाओं की जानकारी देंगे।

 

उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला में शुरूआत में आठ जोनल कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को यह बताना है कि संबंधित योजना का लाभ आप ले सकते हैं और इसके लिए स्वरोजगार अथवा अन्य कार्य शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है और प्रत्येक महीने योजना की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले फेज के में जिन लोगों को हम योजना का लाभ देंगे उनकी आय एक लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंचानी है। मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान, सीएमजीजीए रूपाला सक्सेना, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला,महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अनिता शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …