Breaking News

रिलायंस फाउंडेशन व पंडित इन्द्रदत्त चतुर्वेदी सामाजिक सेवा संस्था के द्वारा निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम


बाढ़ क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को किया गया वितरण

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर/सहजनवां। सहजनवां तहसील क्षेत्र के बासपार ग्राम सभा में रिलायंस फाउंडेशन व पंडित इन्द्रदत्त चतुर्वेदी सामाजिक सेवा संस्था के द्वारा संपूर्ण देश में संचालित मिशन अन्य सेवा के अंतर्गत संयुक्त तत्वाधान में गरीब एवं निराश्रित तथा बाढ़ से घिरे गाँवो के परिवारों को निः शुल्क राशन वितरित किया गया। संत पैकेट में आटा, दाल ,चीनी,रिफाइन तेल हल्दी इत्यादि आवश्यक वस्तु को रखकर वितरित किया गया। बाढ़ के वजह से सहजनवां तहसील के करीब38गांव बाढ़ से प्रभावित है जिसको देखते हुए रिलायंस फाउंडेशन एवं स्थानीय संस्थाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों तक आपातकालीन सेवाएं पहुंचाई जा रही है रिलायंस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री ने निराश्रित परिवारों को 15 दिन का सूखा राशन मुहैया कराया गया।सहजनवा के बासपार मे स्थित पंडित इन्द्रदत्त चतुर्वेदी सामाजिक सेवा संस्था के प्रवन्धक हरिगोबिन्द चौबे व संस्था के अध्यक्ष श्रीमती आरती देवी सामाजिक कार्य को लेकर काफी जागरूक रहते हैं और निरंतर गरीबों व असहाय लोगो को काफी मदत करते रहते हैं।आज उसी क्रम में आज सहजनवा ब्लाक के तितनपर दप्तरी, धर्मदास पट्टी, सहजनवां कस्वा, जोगियाकोल, गंगटही, केवटली, जिगिना, भीटी,भपसा जगदीशपुर, अकुआपर आदि गांवों में निःशुल्क राशन वितरण किया गया।तहसील क्षेत्र में कुल 213लोगों को राशन वितरित किया गया।मौके पर बेचन शर्मा, गंगेश मणि त्रिपाठी,संस्था की उप प्रवन्धक श्रीमती अर्चना देवी, राघवेंद्र चौबे, विवेक पांडेय, गीता, साधना व संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर काफी उत्साह के साथ वितरण करवाया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …