Breaking News

अग्रसेन जयन्ती पर निकली शोभायात्रा

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। महाराजा अग्रसेन की 5146 वी जयंती सोमवार को धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनायी गई। महानगर के विभिन्न मारवाड़ी संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। साथ ही मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष पुष्प दन्त जैन की अगुवाई में अग्रवाल भवन ट्रस्ट , आर्यनगर के सदस्य प्रातः 9 बजे अग्रसेन चौराहे पहुंचे। उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। सायं पांच बजे महापौर सीताराम जायसवाल ,शोभित मोहन दास , ट्रस्ट अध्यक्ष पुष्प दन्त जैन , महामंत्री दीपजी अग्रवाल द्वारा महाराजा अग्रसेन की आरती के पश्चात डी.बी. इंटर कालेज से शोभायात्रा निकली, जो डीबी इंटर कालेज, आर्यनगर, दिलेजाकपुर, विजय चौक, गोलघर, कचहरी चौराहा, टाउनहाल, अग्रसेन चौक पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। बैंड पर भजनों के धुन बज रहे थे। सुंदर झांकियां लोगों का मन मोह रही थीं। बग्घी, शहनाई, ढोल से सजी सवारी और आगे-आगे अग्रसेन ध्वजा लिए चल रहे श्रद्धालु जयकारे लगा रहे थे।

18 गोत्रों के प्रतीक के रूप में सुसज्जित 18 घोड़ों पर राजकुमार विराजमान थे ।जो यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। इस अवसर पर अध्यक्ष पुष्पदंत जैन,मंत्री दीपजी अग्रवाल ,डॉ महावीर शरण अग्रवाल , बाल कृष्ण सराफ , परमानंद अग्रवाल , मनीष अग्रवाल सराफ , राजीव रंजन अग्रवाल , विजय प्रकश अग्रवाल ,अनिल अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल शशि , अशोक कमानी ,भागवत अग्रवाल ,विकास अग्रवाल , प्रीति अग्रवाल , शिखा जैन ,सीमा अग्रवाल ,पद्म प्रकाश अग्रवाल ,हरिओम अग्रवाल ,विकास जालान ,मिलन अग्रवाल ,रीता अग्रवाल , संगीता अग्रवाल ,अर्पिता अग्रवाल , स्मिता अग्रवाल , रेशमा जैन ,मोनिका अग्रवाल सहित अनेकों की सहभागिता रही।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …