Breaking News

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

 

बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप गतिविधि के अंतर्गत उपखंड अधिकारी बनेड़ा श्री श्रीकांत व्यास के कुशल निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मॉडल स्कूल बनेड़ा की प्रधानाचार्य एवं बनेड़ा स्वीप योजना सह प्रभारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि
प्रतियोगिता में मतदान जागरूकता संदेश के अंतर्गत छात्र – छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक पोस्टर्स का निर्माण किया।
इन पोस्टर्स के माध्यम से विद्यार्थियों ने सुझाव प्रस्तुत किये तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में अनेक छात्र -छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
इस अवसर पर विकास अधिकारी पंचायत समिति बनेड़ा एवं स्वीप प्रभारी धर्म…
[7:05 pm, 21/03/2024] IBN Vinod Garg Vigod Rajasthan: कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

बीगोद 21 मार्च। जिले में होली. धुलण्डी, शीतला सप्तमी पर्व/त्योहार मनाये जायेंगे। त्यौहारों/पर्वों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।

कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ को, सुभाष नगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास मोहम्मद ताहिर को, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार दिनेश कुमार यादव के कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसी प्रकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, तहसीलदार, नगर विकास न्यास नीरज रावत नायब तहसीलदार पवनेश कुमार शर्मा को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
इन स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे एवं सतर्कता बरतेगें ।

कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अति० जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्रीमती वन्दना खोरवाल को भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री रतन कुमार को भीलवाड़ा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होगें।
—000—

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …