Breaking News

मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

बरेली : लगातार बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के नेतृत्व में अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की टीम विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत शिकंजा कस रही है एक बार फिर बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ कि तस्कर करने वाले आरोपी को पुलिस ने 174 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 1700000 रुपए बताई जा रही है गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन ने एनडीपीएस एक्ट में थाना बारादरी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी का नाम राजू है यह ग्राम सरनिया थाना सीबीगंज का रहने वाला है मौके पर से पुलिस ने आरोपी के पास से 174 ग्राम नाजायज स्मैक एक एक्टिवा स्कूटी ,एक मोबाइल फोन वनप्लस कंपनी और 1560 ₹ नगद बरामद किए हैं।

पुलिस प्रशासन ने आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह स्मैक का नशा करता है अपने साथियों के साथ मिलकर अपराध करता है। आरोपी राजा द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार वह स्मैक रिफाकत पुत्र‌ सखावत मोहल्ला सराय नई बस्ती वार्ड 13 कस्बा फतेहगंज थाना पश्चिमी से लाया था रिफाकत और उसका सगा भाई इशाकत पुत्र शखावत उसका चाचा शराफत हुसैन पुत्र अमीर अहमद नई बस्ती थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली में एक दूसरे के साथ मिलकर दिहात क्षेत्र में स्मैक तैयार करते है और उसके बाद तैयार शुदा स्मैक उसमें को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मेरे जैसे कई लड़कों के माध्यम से बाजार में सप्लाई करते है।बिक्री में जो पैसा आता है वह हम लोग रिफाकत को देते है।अपना कमीशन ले लेते है।इसी तरह के तीनों हमारे जैसे लड़को के माध्यम से अपना माल स्मैक उत्तराखंड व दिल्ली में भी सप्लाई करते हैं।पुलिस ने अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु दबिस दी है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …