Ibn24×7news
नौतनवां महराजगंज
जनपद महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में नवजात बच्ची के चोरीं का मामला प्रकाश में आया है जिसमें अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है ।
बताते चले की माया पत्नी विश्वनाथ एकमा लक्ष्मीपुर ने 21.05.2022को रात्रि 10 बजे सीएचसी लक्ष्मीपुर थाना पुरंदर पुर में एक नवजात बच्ची को जन्म दिया जिसको वार्ड नंबर 2से एक औरत रात्रि 12.10 चुरा ले गई जो मोटी- गोरी, पीला और ब्लू कलर का सलवार सूट पहनी थी और झोले में बुरका भी रखी थी । महिला का सीसीटीवी में तस्वीर मिला है । इस बाबत परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे है और पुलिस जांच में जुटी है । इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्र ने बताया की एक महिला नवजात बच्ची को चुरा ले गई है जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गया है। टीम गठित कर खोजबीन किया जा रहा है तथा जल्द ही ओरोपी महिला को हिरासत में ले लिया जायेगा ।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र