Breaking News

67 केंद्रों पर पीईटी परीक्षा 130752 परीक्षार्थी 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के देखरेख में देंगे परीक्षा

 

रिपोर्ट ब्यूरो

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच वॉइस सीसी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए परीक्षा के दौरान यातायात रहेगा परिवर्तित

 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जिले में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 15 व 16 अक्तूबर को होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक होगी। इस दौरान 67 परीक्षा केंद्रों पर 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में 130752 परीक्षार्थी वॉइस रिकॉर्डिंग सीसी कैमरे की निगरानी में अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश के निर्देश पर परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह के देखरेख में सकुशल परीक्षा संपन्न कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कक्ष में प्रवेश कराया जाएगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए एक गेट की ही व्यवस्था रहेगी। प्रवेश के समय की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। वहीं सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर के जरिए परीक्षा के दौरान निगरानी रखी जाएगी। वहीं सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए रखेंगे। साथ ही पर्यवेक्षक भी नियुक्त रहेंगे। वहीं पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगी। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। सेंटरों पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा।
पीईटी परीक्षा देने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति व एक छाया रहेगी। इसके अलावा पासपोर्ट साईज की दो फोटो जरूरी है। फोटो के पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा होना चाहिए। तभी परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल पाएगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …