Breaking News

सर्दी का सितम बरकरार लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान


बीगोद– कस्बे व आसपास क्षैत्रों मे सर्दी का सितम बरकरार है लोग सर्दी को लेकर अलाव सहारा लेने के साथ घरो मे कैद रहे। नववर्ष के जनवरी माह शुरू होने के साथ सर्दी परवान पर होने के साथ अपना रंग जमाने लगी। सर्दी को देखते हुए नव वर्ष पर भी विशेष उत्साह इस बार दिखाई नहीं दिया (फोटो कैप्शन- सर्दी को लेकर घर के बाहर अलाव का सहारा लेकर बचाव करते )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गणेशपुरा,बिसनीया,देव खेड़ी,बिलासपुर में विधायक प्रत्याशी गोपीचंद मीणा का जगह-जगह जोरदार स्वागत।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेशपुरा कार्यकर्ताओं द्वारा गोपीचंद मीणा का श्रीफल देकर के विजयी शंखनाद से …