Breaking News

मास्क एवं साबुन वितरित कर लोगों को कोरोना से किया गया जागरूक

 

रिपोर्ट अनुज त्रिपाठी IBN NEWS सलेमपुर देवरिया

देवरिया। जनपद के ग्राम चाॅदपलिया के प्रत्येक घरों में मास्क एवं साबुन वितरित कर लोगों को कोरोना से बचने हेतु जागरूक किया गया। गांव के पूर्व प्रधान एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिवाजी द्विवेदी द्वारा की गई इस वितरण व्यवस्था के मुख्य सहयोगी ग्राम पंचायत सदस्य सर्वेश द्विवेदी, मनोहर द्विवेदी, लक्ष्मी कांत दुबे एवं बृजेश यादव रहे।

शिवाजी द्विवेदी ने बताया कि कोरोना महामारी में ग्रामीणों को यथासंभव सहयोग करने का प्रयास करूंगा। मास्क एवं साबुन वितरण का मुख्य उद्देश्य यही था कि सभी लोग कोरोना से बचाव हेतु जागरूक हों, मास्क लगाएं, सोसल डिस्टेन्स रखें और अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकले।


सर्वेश द्विवेदी ने बताया कि आज सभी लोग मास्क में दिखेंगे क्योंकि प्रिकॉशन इस बेटर देन क्योर।
ग्राम प्रधान अंगद यादव के अलावा रवीन्द्र दुबे, अभिषेक गुप्ता, रामदरश गुप्ता आदि सभी ग्रामीणों द्वारा इस नेक कार्य की खूब सराहना की गई। गांव के रामजीत दुबे, शशिकांत मिश्रा, सच्चिदानंद द्विवेदी, गणेश द्विवेदी,मोहन द्विवेदी, गोविंद द्विवेदी, वैद्यनाथ पांडेय आदि ने कहा कि गांव में ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम होते रहने चाहिए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …