Breaking News

सिसवा नगर पालिका परिषद में घोड़ो और खच्चरों से जनता परेशान,जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

रिपोर्ट ibn टीम
सिसवा बाजार महाराजगंज
नगरपालिका सिसवा बाजार में राहगीर आवारा घोडों व खच्चरों के आतंक से आतंकित है।आये दिनों आवारा घोड़े प्रतिदिन किसी न किसी मोटरसाइकिल वाले को घायल करते रहते हैं और नगरपालिका अधिकारी या कर्मचारी सब कुछ देखते अनदेखा कर चल देते हैं।

विदित रहे कि नगरपालिका सिसवा बाजार अंतर्गत सबया से लेकर लोहेपर तक चाहे थाना गेट,स्टेट चौक,अमरपुरवा,गोपाल नगर, रोडवेज बस स्टैंड, पुलिस चौकी, चिनिमिल गेट,बीजपार,रेलवे स्टेशन, मस्जिदिया ढाला फलमंडी व सब्जीमंडी सहित अन्य चौराहों पर कम से कम दस पांच की संख्या में हमेशा घोड़े खड़े रहते है।कभी कभी आपस मे लड़ कर राहगीरों को चोटिल कर देते हैं।जबकि नगरपालिका अधिकारी या कर्मचारी यह नजारा देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं।जबकि ये ही कर्मचारी घुमन्तू गाय व बछड़ों को पकड़ कर नगरपालिका वाहन से मधवलिया गोसदन पहुचाने में कोई कोताही नही बरतते।इसमे झोल क्या है सरकारी फरमान के अनुसार गोबंशी पशुओ के लिए गोसदन है लेकिन घोड़ो के लिए कोई सदन नहीं है।लेकिन यह लोगों की समस्या है और इस समस्या से निजाद तो दिलाना ही होगा जिसकी ब्यवस्था तो नगरपालिका को ही करना पड़ेगा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …