Breaking News

पवन ने खुद को कर दिया है मानवता की सेवा में समर्पित

गरीब असहाय की सेवा करके मिलती है आत्मीय शांति- पवन सिंह

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। पूर्वांचल में इन दिनों जब एक समाजसेवी अपने काफिले के साथ निकलता है तो लोग उसकी एक झलक पाने को बेकरार रहते है ये समाजसेवी कोई और नही बल्कि बाबा गोरखनाथ की सरजमीं पर जन्मे पवन सिंह है पवन सिंह के पारिवारिक संस्कार रहे है कि हमेसा गरीब मजलूम असहाय बेसहारा की मदद करो अपने पारिवारिक संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए पवन सिंह इन दिनों पूरे पूर्वांचल में गरीबो के मसीहा के रूप में जाने जा रहे है पवन सिंह को जब भी सूचना मिलती है किसी भी असहाय गरीब मजलूम की वो अपना सारा काम छोड़ कर उसकी हर संभव मदद को आगे आ जाते है गगहा थाना क्षेत्र के हटवा निवासी सामन्त सिंह के बेटे का स्वास्थ्य ठीक नही चल रहा था परिवार आर्थिक तंगी से जुझ रहा था बेटे के इलाज करवाने में दिक्कतें आ रही थी सपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह को जैसे ही सूचना मिली वो अपने सहयोगियों के साथ फौरन गगहा पहुच गए उन्होंने परिवार का हालचाल पूछा बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से कामना किया पिता को नगद धनराशि देकर बेहतर इलाज के लिए कहा साथ ही किसी तरह की आवश्यकता होने पर पुनः सूचना देने को कहा गया पवन सिंह की यही दरियादिली लोगो को बहुत ज़्यादा पसन्द आ रही है इसी लिए जब भी उनका काफिला कही से भी गुजरता है लोग उनकी एक झलक पाने को आतुर रहते है। पवन सिंह का कहना है कि समाजसेवा की प्रेरणा मुझे मेरे परिवार से मिली है मैं ईश्वर का हर हाल में धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस लायक बनाया है कि मैं किसी की मदद कर पा रहा हूँ मेरे शरीर मे जब तक सांसे है और ईश्वर की कृपा है मैं हमेसा गरीब असहाय मजलूम जरुरतमंदो की मदद करता रहूंगा ऐसा करके मुझे आत्मीय शांति प्रदान होती है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …