Breaking News

जालौर महोत्सव की तैयारियों के लिए भीनमाल में प्रथम ओडिशन में प्रतिभागियों ने लिया भाग

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल। स्थानीय कचहरी रोड स्कूल में जालौर महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रथम ऑडिशन रविवार को संपन्न हुआ। ऑडिशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। महोत्सव के समन्वयक भंवरसिंह राव ने बताया कि प्रथम ऑडिशन में विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, एकल – नृत्य, एकल गान, राजस्थानी नृत्य में प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाइनल ऑडिशन 8 फरवरी को कचहरी रोड परिसर में होगा।

इस दौरान सह समन्वयक जबराराम भाटी, श्रवण सोनगरा, प्रतिभा भोजक, मंजुलता गोस्वामी, मीठालाल जांगिड़, उत्तमसिंह राव, उत्तम गोस्वामी, पृथ्वीराज फुलवारियां, गोपाल , जीनगर, नेमलाल, जितेन्द्र शर्मा, प्रदीप नागर सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रभारी व बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहें। ये होंगे कार्यक्रमः जालौर महोत्सव का भीनमाल उपखंड पर 10 फरवरी को योग सत्र के साथ आगाज होगा एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न रंग बिरंगी झांकियां, सुसज्जित ऊंट-घोडे, बैंड बाजे शामिल होंगे। तीन दिवसीय महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या, खेलकूद, रसाकस्सी, योग, रक्तदान शिविर, रन फॉर भीनमाल, मिस एंड मिस्टर्स भीनमाल सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 12 फरवरी को विकास भवन में महोत्सव का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डमी वॉलंटियर्स को भेज चेक पॉइंट्स का किया जाएगा निरक्षण:लोकसभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार …