Breaking News

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा चलाया गया “ऑपरेशन त्रिनेत्र”

 

रिपोर्ट मो०अनस

 

गोरखपुर। अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरे के महत्व को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में ” ऑपरेशन त्रिनेत्र ” नाम से एक अभियान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन महोदय द्वारा प्रारंभ किया गया है । अभियान की शुरुआत गोरखपुर परिक्षेत्र के जनपदों से करते हुए इस अभियान में जनता के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने हेतु एडीजी महोदय द्वारा क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर पूर्व में ही निर्देशित किया गया है । पूर्व में हुए कई अपराधों के अनावरण में सीसीटीवी कैमरे की भूमिका के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी थाना प्रभारी व बीट पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के माननीय सांसद , विधायक , अन्य जनप्रतिनिधियों , ग्राम प्रधानों , व्यवसाथियों , अस्पताल संचालकों पेट्रोल पंप मालिकों एवं जनता के अन्य सभी संभ्रांत लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करें कि वे अपने – अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं । इसी क्रम में गोरखपुर के लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु जनपद गोरखपुर के बेतियाहाता चौराहे को गोद लिया गया है । लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर अमित गोयल द्वारा की गई इस पहल के संबंध में उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु आज एडीजी महोदय पुलिस टीम के साथ बेतियाहाता स्थित उनके क्लीनिक पर गए और उनसे मुलाकात कर जनसुरक्षा के इस कार्य में सहयोग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि जनता के ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाए कि वे इसी प्रकार विभिन्न स्थानों को गोद लें और सीसीटीवी कैमरे लगवाएं । इससे जनता में पुलिस के प्रति जुड़ने की भावना विकसित होगी , साथ ही जनसुरक्षा के कार्य में भी मदद मिल सकेगी । अपर पुलिस महानिदेशक महोदय ने यह उम्मीद व्यक्त किया कि जनता की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में चल रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के बेहतर परिणाम आएंगे और गोरखपुर प्रदेश का पहला परिक्षेत्र होगा जहां सर्वाधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे और पहले से अधिक सुरक्षित वातावरण का सृजन होगा । इस संबंध में गोरखपुर शहर क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय ( 9454401054 ) , गोरखपुर ग्रामीण उत्तरी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय ( 9454400452 ) तथा गोरखपुर ग्रामीण दक्षिणी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय ( 9454401055 ) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है । सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु इच्छुक व्यक्तियों द्वारा इनसे संपर्क किया जा सकता है ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …