Breaking News

एनडीआरएफ की टीम ने गौहरपुर में मॉकड्रिल कर लोगो को किया जागरूक

Ibn24×7news
नौतनवां महराजगंज
जनपद महराजगंज के नौतनवा तहसील अंतर्गत पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौहरपुर में एनडीआरएफ गोरखपुर की टीम इंस्पेक्टर काना राम के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया।

एनडीआरएफ की टीम ने आपदा मित्र के साथ मिलकर संयुक्त रूप से ग्रामीणों को बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सभी को बाढ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व किए जाने वाले उपायों की जानकारी देने के साथ ही उसका माक ड्रिल भी दिखाया गया। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ गोरखपुर टीम) के इंस्पेक्टर काना राम के नेतृत्व में बाढ़ क्षेत्र गौहरपुर में प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों की जान-माल की तत्काल रक्षा के बारे में तकनीकी जानकारी दी गई। एनडीआरएफ की चार सदस्यीय टीम ने गौहरपुर में मॉकड्रिल किया। प्राकृतिक आपदा की स्थिति में कैसे प्रबंधन करना है,इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान एनडीआरएफ लखनऊ से 12 दिवसीय प्रशिक्षण करके आये आपदा मित्र टीम भी मौजूद रही। एनडीआरएफ टीम ने सर्पदंश, बाढ़ बचाव, हार्ड अटैक, के अलावा अन्य विषय मे लोगों को जानकारी दी। इस दौरान नौतनवा तहसीलदार, हल्का राजस्व लेखपाल, गौहरपुर प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी, अर्जुन जायसवाल, बालेदीन, महेंद्र, लालसा, राम आशीष, विनोद, मनोज, कमलेश, अजय, हरिओम, हरिलाल व प्रदुमन समेत दर्जनों आपदा मित्र व ग्रामीण उपस्थित रहें।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …