Breaking News

अवैध हाईस्पीड डीजल से भरे टेंकर सहित एक आरोपी गिफ्तार

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल / रामसीन- जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के द्वारा अवैध पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान की पालना में कल दिनांक 02.10.2021 को सुरेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस प्रभारी पुलिस चौकी मोदरा को गश्त के दौरान मुखबिर खास से गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि सरहद मौजा बासडा धनजी में बबूल की झाडियों में एक टैंकर छुपाव लेकर खड़ा है वगैरा सूचना पर पुलिस अधीक्षक एवं डॉ० अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालौर , शंकर लाल आरपीएस अरविंद कुमार पुरोहित थानाधिकारी पुलिस थाना रामसीन के निकट सुपरविजन सुरेन्द्र सह मे सहायक उप निरीक्षक मय कानि, राकेश 759 ने सरहद मौजा बासडाधनजी में उक्त टेंकर की तलाश एवं पीछा कर टेंकर को रोका गया । वस्तुस्थिति से अवगत करवाने पर श्री म पर भागीरथराम एएसआई. राकेश कुमार कानि 759, हरिराम कानि 766, प्रेमचन्द्र कानि 1105, राकेश डाईनर कानि 294 सरकारी जीप सहायतार्थ मौके पर पहुॅचे।


शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल मय रामप्रताप कानि 1024 1024 मय सरकारी जीप व चालक मनोहरलाल कानि 1011 ने मौके पर पहुँच चालक प्रकाश राम पुत्र गोरधन राम जी जाति विश्नोई निवासी लसिया पुलिस थाना । थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर से टैंकर संख्या जी जे 12 जेड 4787 के से 15 सेट 1797 के चालक से वाहन के दस्तावेज एवं टेंकर में परिहवन किये जा रहे तरल पदार्थ के संबंध में पूछता की गई। से चालक द्वारा संतोषजनक प्रत्युत्तर नहीं दिए जाने एवं टेंकर में परिवहन किया जा रहा तरल पदार्थ हाई स्पीड अवैध डीजल होना पाया जाने से शंकर लाल उप अधीक्षक पुलिस वृत भीनमाल ने प्रदीप परिहार प्रवर्तन निरीक्षक की उपस्थिति में उक्त अवैध हाईस्पीड डीजल को नय टेंकर के जब्त कर थाना रामसीन में खड़ा कर प्रकरण संख्या 151 दिनांक 02.10.2021 पंजिबद्ध करवाया गया जिसका अनुसंधान अरविंद कुमार नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसीन द्वारा किया जा रहा है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विकसित भारत का रोड मैप है,भाजपा का संकल्प पत्र:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा का संकल्प पत्र मोदी सरकार के 10 साल …