Breaking News

द्वितीय दिवस में मूर्तियों का जिलादिवास एवं महारूद्र मे 125 जोडो आहुतियां प्रदान की

 

बीगोद– बनास नदी के तट पर प्रसिद्ध तीर्थ देवादि देव महादेव त्रिवेणी संगम महादेव के शुभ आशीर्वाद से मेवाड़ की पावन धरा पर श्री त्रिवेणी महादेव मंदिर परिसर में आदनाथ समाज द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय हवनात्मक महारुद्र यज्ञ एवं नवनिर्मित भव्य गुरु गोरखनाथ मे गौरक्षक नाथ की मूर्ति व स्वर्ण कलश स्थापना एवं 21 एक विशंवति कुंड आत्मक महारुद्र यज्ञ में आयोजित द्वितीय दिवस में बुधवार को मूर्तियों का जलाधिवास एवं हवनात्मक महारूद्र यज्ञ मे 125 जोडो के यजमानों ने सपत्नीक मंन्त्रोचार द्वारा 25 पंडितों के साध्निय मे आहुतियां देकर यज्ञ हवन कुंड की परिक्रमा लगायी। इस दौरान यज्ञ परिसर में 3 लाख 71हजार रु प्रधान कुंड की बोली देबी नाथ जी योगी गोराकाखैडां वाले व 1लाख 91हजार ध्वज रोपण की बोली गुलाब नाथ जी योगी कोटुकोटा वाले की तरफ से ली गयी।

यज्ञचार्य पंडित राजेश कुमार व पंडित बनवारी ने यज्ञ में आवाहित देवताओं का पूजन व हवन कराया। महन्त राधे बाबा निर्मोही व यज्ञ के अध्यक्ष श्री राम नाथ योगी, कोषाध्यक्ष राम नाथ योगी व समस्त आदनाथ समाज केभक्तगण मौजूद थे।

गुरुवार अट्ठारह मई आवाहित देवो का पूजन, प्रधान हवन मूर्तियों का अनाधिवास, सांय आरती व भजन संध्या हेमराज जी योगी एंड पार्टी द्वारा। शुक्रवार 19 मई को प्रातः नित्य पूजन हवन घृतादिवास, धूपाधिवास, सांय महाआरती, भजन संध्या भैरू पुरी की एंड पार्टी व 20 मई शनिवार को प्रातः नित्य पूजन हवन , शक्कराधिवाश, मिष्ठाधिवाश, पुषपाधिवाश, सांय महाआरती, भजन संध्या भोजराज जी गुर्जर एंड पार्टी,21 मई को नित्य पूजन हवन मूर्तियों एवं कलश एवं शिखर का महाअभिषेक एंव शयनादिवाय, सांय महा आरती फलादिवास, भजन संध्या रामकुमार जी मालूणी एंड पार्टी, 22 मई सोमवार को प्रातः नित्य पूजन, हवन, प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति व कलश स्थापना महायज्ञ की पूर्णाहुति महा प्रसादी व विशाल भंडारा आयोजन सभी कार्यक्रम समस्त योगी आदनाथ (आम चौखला) गुरु गोरखनाथ मंदिर त्रिवेणी में होंगे। (फोटो कैप्शन–
1- प्राण प्रतिष्ठा एवं स्वर्ण कलश स्थापना, कुंणडात्मक महारूद यज्ञ महोत्सव में पंडितों द्वारा मंत्रोचार पर यजमान
सपत्नीक आहुतियां देते
2- त्रिवैणी मन्दिर परिसर पावन भूमि पर सजा पांडाल)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …