Breaking News

तीसरे खेलो ईण्डिया गेम्स शंकर व फूलचंद कबड्डी आफिशियल किया नियुक्त

 

बीगोद –तीसरे खेलों इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का भव्य आयोजन स्पोर्ट्स अथोरिटी इंडिया केंद्रीय युवा मामले खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 4 शहरों में नोएडा लखनऊ वाराणसी गोरखपुर मे दिनांक 23 मई से 3 जून 2 खेलों में होगा।

जिसमें देश के करीब डेढ़ सौ विश्वविद्यालय के खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें बीगोद निवासी शंकर लाल पहाडियां, जयपुर निवासी फूलचंद्र कबड्डी खेल 23 मई से 27 मई नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में नियुक्त किया गया।

बीगोद के पहाड़िया पूर्व में विश्व कप प्रो कबड्डी नेशनल गेम खेलो इंडिया मे गेम्स आफिसियल कर चुके हैं।

इनका चयन होने पर तेजस्वी सिह अध्यक्ष, नरेंद्र समरवाल सचिव, नेमी गुर्जर संयुक्त सचिव राजस्थान कबड्डी संघ, अरुण सारस्वत, केके शर्मा, राजस्थान ओलंपिक संघ, अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत , चैनसुख समदानी चेयरमैन, रामप्रसाद गुर्जर, डॉक्टर विनोद नारणीवाल मनीष गुर्जर संरक्षक,भीलवाड़ा जिला कबड्डी संघ के हरीश भट्ट,शोभागमल, हाजी मोहम्मद हारुन लाजपत आचार्य जिला ओलंपिक संघ,ज्ञान मल, चंद्र प्रकाश खटीक, जीपी खटीक, लक्ष्मी लाल सोनी, जगदीश जाट, मुकेश जाट आदि खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त कर स्वागत किया। (फोटो कैप्शन -शंकर लाल पहाड़िया व फूलचंद)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …