Breaking News

सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराने पर समस्या ज्यो की त्यो बनी

 

सडक मार्ग पर सैकड़ों विद्यार्थी पैदल चलने, दुपहिया, चार पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं

बीगोद– समीपवर्ती ग्राम पंचायत जोजवा मे सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते पूरे कस्बे व मार्ग पर सडक पूरी तरह टूट चुकी जिसमें गहरे खडे होने के साथ बैहतासा पानी भरा मच्छर पनप रहे जिस दौरान सैकड़ों विधार्थी, राहगीरों, दुपहिया, चार पहिया वाहन चालकों कीचड़ भरी सडक से निकलने मे परेशानी हो रही ।

सडक मार्ग की स्थिति देखे तो लगता बहुत वर्षों से यह स्थिति जिसके दौरान एक्सीडेट होने से कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान कई लोग काल के ग्रास बन चुके। इस बारे मे सार्वजनिक निर्माण विभाग को अवगत कराने के बाद ध्यान न देने से स्थिति ज्यो की त्यो बनी हुयी है ।

इस मार्ग से बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु, भक्तजन आस्था का केंद्र सिंगोली चारभुजा दर्शन करने जाते हैं । लेकिन शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जाता।

जोजवा से जोजवा सरपंच गोपाल लाल जाट ने बताया कि सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग को शिकायत कर अवगत कराया किंतु बहानेबाजी व बजट का बहाना कर पल्ला झाड़ रहे हैं।

(फोटो कैप्सन- जोजवा सडक मार्ग की दुरदशा व हालात का दृश्य) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …