Breaking News

भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में पंचायत समिति स्तर पर खोले जाएंगे नन्दीशाला व ग्राम पंचायत स्तर पर पशुआश्रय स्थल

 

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाडा, 09 सितंबर। राज्य सरकार के आदेशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा भीलवाडा व शाहपुरा जिले में पंचायत समिति स्तर पर माण्डल, बनेडा, सहाडा, हुरडा, करेडा, शाहपुरा, माण्डलगढ़, बिजोलिया, जहाजपुर कोटडी, आसीन्द व बदनोर में एक-एक नन्दीशालाएं प्रति नन्दीशाला रू. 1.57 करोड अनुदानित लागत राशि से खोली जाएगी। जिस हेतु पात्र संस्था स्थानीय निकाय नगर पालिका, नगर परिषद या पंचायत राज संस्थाओं के अतिरिक्त पजीकृत संस्था, पंजीकृत गैर सरकारी संस्था, पंजीकृत ट्रस्ट, पंजीकृत सहकारी संस्था रहेगी तथा जिले की 351 ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक पशुआश्रय स्थल प्रति पशुआश्रय स्थल 1 करोड अनुदानित राशि की लागत से खोले जाएगे। जिस हेतु पात्र संस्था पंजीकृत, गैर सरकारी संस्था, ग्राम पंचायत रहेगी।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अरूण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों योजनाओं के लिए संस्थाओं के चयन हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रस्ताव संबंधित विवरण, शर्त वेबसाईट ीजजचरूध्ध्ेचचचण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है। निविदा प्रपत्र इसी वेबसाईट से नियत तिथि से डाउनलोड किया जा सकता है अथवा संयुक्त निदेशक कार्यालय पशुपालन विभाग, से निर्धारित शुल्क जमा करवाकर प्राप्त किया जा सकता है।

निविदा फार्म डाउनलोड प्रारम्भ करने व प्राप्त करने की तिथि 9 सितंबर को प्रात 10.00 बजे से ऑफलाईन निविदा प्रस्तुत करने की अतिम तिथि 8 अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक और निविदा खोलन की तिथि 9 अक्टूबर सांय 4 बजे तक है।
—000—

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा की नई शुरुआत: नए साल पर साफ-सुथरा शहर होगा शहरवासियों का तोहफा

स्वच्छ भीलवाड़ा– स्वस्थ भीलवाड़ा नगर निगम की स्वच्छता और सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए …