Breaking News

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी के रुचिनुसार दिए जाते है प्रतिभा निखारने का अवसर:दीपक यादव

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन (आईपीएफ) और पावरलिफ्टिंग इंडिया (पीआई) के तत्वावधान में हरियाणा राज्य बेंच प्रेस चैम्पियनशिप 2024 हरियाणा के जिले गुरुग्राम में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बल्लभगढ़ सेक्टर दो स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 10 वीं कक्षा के विद्यार्थी ऋषभ पाल ने 83 किग्रा सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जहां उन्होंने 140 किलोग्राम की बेंच प्रेस उठाई। इस प्रतियोगिता के उपरांत उनको गोवा नेशनल चैंपियनशिप 2024 के लिए चयनित किया गया है। इस कड़ी में सोमवार को स्कूल में जश्न का माहौल रहा और विद्यालय प्रशासन ने उनको इस कामयाबी पर शुभकामनाएं और भविष्य में बेहतर करने का आर्शीवाद दिया।
जानकारी देते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने बताया कि यह छात्र उनके बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर दो स्कूल में 10 वीं कक्षा का छात्र है। जो इस प्रतियोगिता से पूर्व भी नेशनल में खेल चुका है। वे छात्र का कामयाबी पर उसके पिता प्रभु दयाल व अन्य परिजनों के साथ पीटीआई मनीष चेची को दिल की गहराईयों से बधाई देते है। इस खुशी के अवसर पर दीपक यादव ने कहा उनके स्कूल में छात्रों की रूचिनुसार विद्याथियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान किए जाते हैं। ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपने प्रतिभा को बेहतर तरीके से निखार सकें। इसके लिए विद्यालय परिसर में बकायदा अकादमी के तहत प्रशिक्षित करने के लिए योग्य कोच के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं सोमवार को विद्यालय में इस सूचना के उपरांत मिठाई वितरित कर अन्य विद्यार्थियों का हौसल्ला-अफजाई किया गया। ताकि अन्य बच्चें भी इस प्ररेणा से आगे आएं और विद्यालय के साथ-साथ अपने परिवार गांव और जिले के साथ प्रदेश-देश का नाम रोशन कर सके।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

राज्यमंत्री राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड 27 से समाजसेवी रामकुमार भड़ाना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *