Breaking News

देवरिया – प्रांतीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह गोरखपुर में होगा खपुर में

Ibn news Team DEORIA

सुभाष चंद्र यादव

 

भटनी-देवरिया, भ्रष्टाचार निरोधक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह अगामी 15 सितंबर रविवार को सुबह 10बजे से आर,डी,एस, होटल निकट एस बी आई बैंक तारामंडल गोरखपुर में आयोजित है। समारोह के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 सिंह महासचिव नागेंद्र तिवारी होंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुये भ्रष्टाचार निरोधक संगठन पूर्वांचल के मीडिया प्रभारी रामनाथ प्रसाद विद्रोही ने बताया कि समारोह में सभी जनपदों के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने सभी साथियों से बैठक में शामिल होने की अपील किया है।
रामनाथ प्रसाद विद्रोही

About IBN NEWS

Check Also

मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण हुए मूर्छित

हनुमान जी ने संजीवनी बूटी लाते ही और सुषेण वैध लक्ष्मण को मूर्छा को किया …