Breaking News

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश

बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित व वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में रविवार को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा 79 वारण्टी, 122 वांछित, चोरी नकबजनी के पांच तथा दुष्कर्म के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।
विभिन्न थानों से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है –

थाना कोतवाली से 11 अभियुक्त
थाना दुबहड़ से 03 नफर अभियुक्त
थाना गड़वार से 07 नफर अभियुक्त
थाना सुखपुरा से 08 नफर अभियुक्त
थाना फेफना से 26 नफर अभियुक्त
थाना नरही से कुल 15 नफर अभियुक्त
थाना चितबड़ागांव से 18 नफर अभियुक्त
थाना बैरिया से 10 नफर अभियुक्त
थाना हल्दी से 03 नफर अभियुक्त
थाना दोकटी से 08 नफर अभियुक्त
थाना रेवती से 02 नफर अभियुक्त
थाना बांसडीह से 27 नफर अभियुक्त
थाना बांसडीह रोड से 16 नफर अभियुक्त
थाना सहतवार से 06 नफर अभियुक्त
थाना मनियर से 02 नफर अभियुक्त
थाना सिकन्दरपुर से 05 नफर अभियुक्त
थाना खेजुरी से 03 नफर अभियुक्त
थाना पकड़ी से 05 नफर अभियुक्त
थाना रसड़ा से 16 नफर अभियुक्त
थाना नगरा से 08 नफर अभियुक्त
थाना भीमपुरा से 04 नफर अभियुक्त
थाना उभांव से 04 नफर अभियुक्त

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में मीडिया से की बातचीत,

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या अंजू प्रजापति का बयान, महिलाओं की समस्याओं को देखते …