Breaking News

हल्की बुदा बादी से बढ़ी गलन,किसानों की बेचैनी बढ़ी

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। मौसम का बदला मिजाज व हल्की फुल्की बुदा बादी से गलन बढ़ जाने के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बृहस्पतिवार को कुछ समय के लिए निकाली धूप ने लोगों को राहत दिलाई लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ी और कड़ाके की ठंड ने लोगों को फिर बिस्तर पर दुबकने  को मजबूर कर दिया।सूर्यदेव के लुकाछिपी के कारण कड़ाके की गलन भरी ठंडक में लोगो को केवल अलाव का मात्र  सहारा मिला। बीते कई दिनों से ठण्डक का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।वही हल्की पछुआ हवाओं के कारण लोगों का जनजीवन पर असर पड़ा है।इस ठिठुरन भरी ठंड में जहां तहां अलाव की ब्यवस्था देखकर लोग अलाव से अपनी ठण्ड को दूर कर रहे है।इस कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखने से यह महसूस हो रहा है कि इंसान तो इंसान पशु पक्षी आदि इस कड़ाके की ठंड में बेहाल पड़े हैं। गोला नगर पंचायत कार्यालय के तरफ से अलाव की ब्यवस्था दी  गयी है।गोला के बेवरी चौराहे सहित उपनगर में विभिन्न स्थानों पर इस ठिठुरन को दूर करने के लिए जला अलाव लोगो का सहारा बना दिख रही है।अलाव देख लोग आग की तरफ मजबूर होकर दौड़ रहे है।फुटपाथ पर छोटे-मोटे धंधे करने वाले ठेले वाले फल वाले खोमचे वाले सब्जी वाले कड़ाके की ठंड में किसी तरह गुजारा करने पर मजबूर है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नायब तहसीलदार को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश करे कोतवाल जारी हुआ वारंट : कोर्ट

  राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। विशेष न्यायधीश SC/S T act शक्ति सिंह की अदालत ने …