Breaking News

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के न्याया धीश नवनीत कुमार पांडे व आरा जिला के अपर जिला जज अरविंद कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से माथा टेककर मनवांछित फल की कामना, इस मौके पर मौजूदा महंत बाबा प्रवेश दास द्वारा बाबा नेवालदास की महिमा का किया गया गुणगान, सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उपजिला धिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित, क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम, थाना बाबा बाजार प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग का प्रशासनिक अमला रहा मुस्तैद , इस मौके पर मौजूद ग्रामीण जनों तथा बाबा के भक्तों द्वारा लगाए जा रहे बाबा नेवलदास की जय के गगन भेदी जयकारों से गूंज वातावरण
इसी क्रम में इससे पहले न्यायाधीश द्वय क्रमशः पटना हाईकोर्ट केन्यायाधीश नवनीत कुमार पांडे तथा बिहार प्रदेश के आरा जिला के अपर जिला जज अरविंद कुमार पांडे ने कल ही दिनांक 15 अप्रैल 2024 को बाराबंकी जिला के असंद्रा अंतर्गत जरौली गांव स्थित सत्यसाई पियारे दास की तपोस्थली की चौखट पर माथा टेक स्वयं के साथ- साथ किया जन कल्याण की कामना, इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अलावा बाबा साहेब के अनन्य भक्त तथा भारी संख्या में ग्रामीणजन भी रहे मौजूद,
तपोस्थली उमापुर बाबा नेवल दास गद्दी के महंत बाबा प्रवेश दास तथा जरौली तपोस्थली सत्यसाई प्यारेदास के महंत हनुमान दास तथा बाबा प्रेमजीवन ने संयुक्त रूप से अपने -अपने तपोस्थली /

समाधि स्थल में विभिन्न प्रकार की सुगंधित फूलों से निर्मित माला को पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर दोनों न्यायाधीशों का किया गया स्वागत सम्मान यहां बाराबंकी जिले के असंद्रा अधीनस्थ ग्राम जरौली स्थित उक्त तपोस्थली परिसर में पधारे न्यायाधीशों की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तहसील रामसनेही घाट का प्रशासनिक अमले की रही पैनी नजर।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …