Breaking News

मवई अयोध्या – शारदा सहायक नहर में अटखेलियां खेलती डॉल्फिन को वन विभाग की टीम ने पकड़कर डाला सरयू नदी

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाजिदपुर होते हुए निकली शारदा सहायक नहर से कई दिनों से नहर में अठखेलियाँ कर रही डॉल्फिन मछली को पटरंगा पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शारदा सहायक नहर बड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया।

जिसे वन विभाग के फारेस्टर अशोक कुमार वर्मा सुखराम ने अपनी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर डॉल्फिन मछली को एक पिकप में लादकर सरजू नदी डालने के लिए लेकर गए।
आपको बताते चलें की शारदा सहायक नहर इचौलिया दिवाली के बीच शारदा सहायक नहर में कई दिनों से देखी जा रही डॉल्फिन मछली की सूचना थाना पटरंगा को दी गई।

वही मछलीयों को देखने के लिए ग्रामीणों का काफी महिलाएं व पुरुष का हुजूम लगा रहा।इस समय शारदा सहायक नहर का पानी चलना बंद है।ऐसे मे जहां ज्यादा पानी नहर मे मौजूद है वहा पर यहा मछलियां रहती हैं।डॉल्फिन मछली को शनिवार को पटरंगा पुलिस के हल्का प्रभारी वीरेंद्र कुमार पाल, उपनिरीक्षक मदनपाल हेड कांस्टेबल मंसाराम यादव संजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल कर पिकप पर लादकर सरजू नदी में वन विभाग की टीम लेकर गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित …