Breaking News

कोटवां पंचायत भवन पर धूमधाम से मनाया गया संत गणिनाथ जन्मोत्सव, जूटे हजारों अनुयाई

बैरिया(बलिया)।मधेसिया वैश्य आदि वर्ग के कुल गुरू सन्त श्री गणिनाथ बाबा का जन्मोत्सव शनिवार को सेवा समिति रानीगंज बाजार के तत्वावधान में पंचायत भवन कोटवां में धूमधाम से हजारों नर नारियो ने मनाया। इस धार्मिक अनुष्ठान में मधेसिया वैश्य समाज के सैकड़ों परिवार इस पूजनोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लिए। जनपद व दूरदराज जिलों, राज्यों से आए सैकड़ों वैश्य परिवारों ने हवन पूजन में भाग लिया।वही विशाल भोज व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य यजमान बने कोटवां के प्रधान वंदना गुप्त व उनके पति रौशन गुप्ता ने बताया कि विक्रम सम्बत 1060 में गणिनाथ राजा बनने के बाद मधेसिया समाज को एकजुट किया था।पूर्वजो द्वारा जीते गए रियासतों का एकीकरण किया गया था। हम मधेशिया वैश्य समुदाय के लोग संत गणिनाथ जी महाराज को अपना आदि गुरु मानते हुए उनका जन्मदिन विशेष रूप से मानते हैं।

आचार्य पंडित त्रिवेणी तिवारी ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन अर्चन कराया।इसके अलावा रजनीश कुमार गुप्त,भोला मधेसिया,प्रेमशंकर गुप्ता,संजय कुमार गुप्त,छीतेश्वर प्रसाद,भरत जी,कमल कुमार,रविकुमार,शुभम गुप्ता,शिवजी,उमेश गुप्त आदि ने पूजा अर्चना में भाग लिया।विशाल भण्डारे का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर आभार सुरेंद्र गुप्ता बड़े ने व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विभिन्न थानों से 207 वारंटी/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया उत्तरप्रदेश बलिया, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू, पुरस्कार घोषित …