Breaking News

हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद (र.अ.) का 174 वां सालाना तीन रोज़ा उर्स मुबारक का आगाज़

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मवई अयोध्या – रूदौली तहसील क्षेत्र के रहीमगंज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद (र.अ.) का 174 वां सालाना तीन रोज़ा जिले का विश्व प्रसिद्ध उर्स बड़ी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यह क़दीमी उर्स आगामी आज शाम से शुरू हो रहा है।

इस तीन रोज़ा मेले का आगाज़ आज यानी दिन शनिवार से शुरू हो जाएगा। जहां पहले दिन चिरागदान से मेले की शुरुआत होगी। वहीं 1 सितम्बर को गागर का प्रोग्राम होगा और मेले के अन्तिम दिन 2 सितम्बर की सुबह कुल शरीफ का आयोजन करके उर्स व मेले का समापन होगा। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुख्य अतिथि रुदौली पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी (रुश्दी मियां) सपा वरिष्ठ नेता शाह मसूद हयात गजाली मियां व मेला प्रबन्धक समीर खान सांभा संयुक्त रूप से करेंगे मेले का शुभारंभ। जो मेला कोतवाली से शुरू होकर हज़रत मौलवी अमीर अली शहीद रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में जाकर चादर चढ़ाकर मेले की शुरुआत करेंगे। मेला प्रबन्धक समीर खान सांभा ने बताया कि आज शाम से मेला शुरू हो रहा हैं। जिसका शुभारंभ रुदौली पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां व गजाली मियां संयुक्त रूप से करेंगे।

जिसमे समस्त क्षेत्र वासियों से अपील हैं कि सभी सम्मानित लोग समय से पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाए। श्री सांभा ने बताया कि मेले में आने वाले दुकानदारों के लिए फ्री सुविधा के साथ साथ फ्री मेडिकल कैम्प व लाईट की व्यवस्था एवं जायरीनो के ठहरने की व्यवस्था की गई है। एमरजेंसी बीमार होने व घटना होने पर प्राईवेट अस्पताल अथवा सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराए जाने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। और मेले में आए जायरीनों के लिए आज शाम से रूदौली कोतवाली की पुलिस पूरे मेले में पूरी तरह से मुस्तेद रहेंगी। और कमेटी के लोग भी पुलिस प्रशासन के साथ पूरी तरह से मुस्तेद रहेंगे हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *