मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – तहसील रुदौली अंतर्गत थाना बाबा बाजार क्षेत्र के अलग- अलग गांव में आपसी विवाद कर रहे लोगों को स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मामलों में विवाद करने पर चालान किया गया है।
थाना प्रभारी बाबा बाजार शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया की निर्माणाधीन मार्डन थाना बाबा बाजार का निर्माण कार्य करने वाले बलिया के सोनू सिंह तथा लखीमपुर खीरी के संतोष सिंह नव निर्माण कार्य में ठेकेदारी करते हैं ,दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर बाद_ विवाद होने लगा जिस पर उप निरीक्षक सुरेशचंद ने अपने को ठेकेदार बताने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया, इसी कड़ी में स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तकिया मजरे भटमऊ नारायनपुर के निवासी नूरआलम सैयद का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा, वाद विवाद की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक प्रभात कुमार द्विवेदी ने नूर आलम सैयद को पकड़ कर थाने ले आए।
तथा अन्य प्रकरण में ग्राम बनमऊ के रामनाथ पुत्र भोला नाथ अपनी मां से शराब के नशे में आए दिन बाद विवाद किया करता था कल भी उक्त व्यक्ति अपनी माता जी से काफी पारिवारिक कलह उत्पन्न किए था जिसकी शिकायत मां द्वारा पुलिस को दी गई परिणाम स्वरूप उप निरीक्षक प्रभात कुमार द्विवेदी ने मौके पर पहुंच रामनाथ को पकड़ कर थाने ले आए।थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि अलग- अलग गांवो से पकड़ कर लाए गए चारों व्यक्तियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य शांति भंग की धारा में वैधानिक प्रक्रिया के तहत पाबंद किया गया है।