मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – जनपद अयोध्या के रुदौली कस्बा निवासी समाजसेवी तारिक शरबती के भांजे अली ने महज सात साल की उम्र में घर पर ही मुकम्मल किया कुरान। इस बड़ी कामयाबी के मिलते परिवार व आस पास के लोगों में बड़ी खुशी का माहौल है। कुरान मुकम्मल करने के बाद अली बेहद खुश नजर आए,और इस कामयाबी के बाद आस पास के लोगों ने घर पहुंचकर अली को मुबारकबाद दी। इस कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा काम सना कौसर का रहा, जिन्होंने बड़ी मेहनत और लगन से अली को कम उम्र में कुरान मुकम्मल कराया। कस्बा निवासी समाजसेवी तारिक शरबती ने बताया कि उनके भांजे अली घर पर ही रहकर कम उम्र में कुरान मुकम्मल किया।
समाजसेवी तारिक शरबती ने कहा कि हम सब के लिए बेहद खुशी की बात है कि कम उम्र में बच्चे ने कुरान मुकम्मल किया।और दीनी तालीम हासिल की, यह हम सब के लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करनी चाहिए,जिससे बच्चें आगे बढ़ सके। और पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के बताए हुई बातों और रास्ते पर चलकर दुनियां और अखीरत में कामयाबी का रास्ता बनेगा।