मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
घटना की सूचना पर सर्किल अफसर सहित चारो थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे
मवई अयोध्या – पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में पिता की मौत पुत्र की हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की बीती रात्रि साढ़े दस बजे ग्राम पंचायत गनौली के पास बने कट के निकट अयोध्या से लखनऊ जा रहे पूर्व विशेष सचिव विधानसभा ब्रिजभूषण दूबे अपने पुत्र के साथ कार से जा रहे थे वह जैसे ही पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव के कट के पास पहुंचे तभी ओवर टेक के चक्कर मे बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर पलथा खाते हुए मार्ग के दूसरे लाइन पर पहुंच गई तभी लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आकर कार क्षतिग्रस्त हो गई जिससे कार में बैठे पूर्व विशेष सचिव विधानसभा ब्रिजभूषण दूबे व उनके चालक पुत्र कृष्णा दूबे गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र,सिंह,थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर
गम्भीर रूप से घायल पिता पुत्र को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ब्रिज भूषण दूबे को मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से घायल पुत्र कृष्णा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं की सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाल संजय मौर्या, थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी,बाबा बाजार थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार आज़ाद व सीओ रुदौली आशीष निगम व घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी राज करन नैयर व एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी भी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।
इस सम्बंध थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव ने बताया कि गुरुवार की बीती रात साढ़े दस बजे अयोध्या से लखनऊ जा रहे विशेष सचिव विधानसभा ब्रिज भूषण दूबे की कार संख्या यूपी ए एन एस 7576 अनियंत्रित डिवाइडर क्रास कर दूसरे लाइन से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें पूर्व विशेष सचिव विधानसभा ब्रिज भूषण दूबे 52 वर्ष निवासी सुरेखा खास थाना पैक़ोलिया जनपद बस्ती की मौत हो गई जबकि उनका चालक पुत्र कृष्णा दूबे गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने ब्रिज भूषण दूबे को मृत घोषित कर दिया और उनके घायल पुत्र कृष्णा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।