Breaking News

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन

वाह_अंजू वैश्य वाह!

 

बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च शिक्षा पाने की है रुचि (तमन्ना)

एल एल एम की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन (प्रथम स्थान) से उत्तीर्ण कर अंजू वैश ने माता- पिता/ शुभचिंतकों/ ग्रामीण अंचल के साथ-साथ जिले का बढ़ाया मान, देहात में भी होती हैं प्रतिभा की धरोहर/ प्रतिभामान प्रतिभाएं

एक प्रश्न के उत्तर में अंजू वैश्य ने कहा कि कानून की इससे और उच्च शिक्षा एल एल डी/ (कानून से पी एच डी) करने कीहैं प्रबल तमन्ना, परंतु हर इच्छा नारायण की, इस पायदान पर पहुंचने के लिए गुरुजनों को दिया प्रथम स्थान

विद्वानअधिवक्ताओं, जागरूक व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों,सहयो गियों तथा क्षेत्र वासियों द्वारा अंजू वैश्य को एल एल एम परीक्षा फर्स्ट डिवीजन उत्तीर्ण होने पर दिया जा रहा है बधाईयो के साथ-साथ स्नेह पूर्ण आशीर्वाद,पाल्या और शीर्ष पढ़ाई में उत्तीर्ण हो व्यक्त की कामना

मवई अयोध्या

अयोध्या जिले की रुदौली विधानसभा के थाना बाबा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरा महुलरा निवासी राकेश कुमार की जेष्ठ पुत्री अंजू वैश्य की मेहनत रंग लाई और एक भारत की बेटी को कानून की उच्च शिक्षा एल एल एम में फस्ट डिवीजन परीक्षा उत्तीर्ण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बिटिया अंजू वैश्य एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है पढ़ाई में बेहद मन लगाने व एक मेहनत कश पिता की
परिश्रम का फल आखिर ईश्वर ने मां भारती की इस बेटी को दिया।

बचपन से ही अंजू वैश्य पढ़ाई में मेहनत करती रही,जिसने प्राथमिक शिक्षा तथा पूर्व माध्यमिक शिक्षा बाबा बाजार भवानीपुर सरकारी विद्यालय से/ इसके पश्चात हाई स्कूल (दसवीं) इंटरमीडिएट (12वीं) की शिक्षा उमापुर स्थित मां गुरु देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से प्राप्त करने के उपरांत बी ए और एम ए की पढ़ाई लिलहा रसूलपुर स्थित श्रीमती धनपता महाविद्यालय से प्राप्त की है यहां बताना उचित होगा कि बारहवीं (इंटरमीडिएट ) की पढ़ाई उत्तीर्ण के बाद पिता राकेश कुमार ने बेटी को आगे की पढ़ाई कराने को नहीं सोचा था किन्तु अंजू का शिक्षा के प्रति लगाव के कारण राकेश ने बेटी को और पढ़ाना ही उचित समझा।

आज वही बेटी ,एल एल बी के बाद एल, एल, एम, में कानून की उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु प्रवेश पा गई थी जिसका परिणाम सार्थक आया। अंजू ने उच्च कानून की शिक्षा एल एल एम परीक्षा को फस्ट डिवीजन से उत्तीर्ण किया, अंजू पाल्या के इस कामयाबी पर वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता अवधेश बहादुर सिंह, (बाराबंकी) अशोक सिंह, हाई कोर्ट के विद्वान अधिवक्ता जलील अहमद, जिला एवं सत्र न्यायालय के राजभूषण सिंह, असंद्रा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,बाबा बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद्र मिश्रा, अधिवक्ता राम गोपाल शर्मा (फौजदारी जिला अयोध्या ),राम अकबाल शर्मा, भाजपा युवा नेता महेंद्र कुमार पांडेय,(उर्फ पप्पू) अमरनाथ दुबे( उर्फ श्रवण),अनुराग पांडेय,
दुर्गा प्रसाद यादव उर्फ (मुन्नालाल) संजय कुमार जायसवाल (उर्फ पापू लाल) राकेश कुमार पाल,अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी, रमेश शुक्ला, अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य/271 विधान सभा रुदौली के पूर्व पार्टी प्रत्याशी दयानंद शुक्ला, रुदौली तहसील के चौधरी अजीमुद्दीन, बालेंद्र सिंह, रमेश चंद्र शुक्ला, तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रताप बहादुर वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा मुजतबा खां, वरिष्ठ पत्रकार राकेश श्रीवास्तव, दिलदार खान, पत्रकार राकेश कुमार यादव , अखंड प्रताप सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव, भाजपा युवा नेता भास्कर दास, बाबा सच्चिदानंद दास, अधिवक्ता रमेश सिंह, अमर सिंह आदि
जागरूक व्यक्तियों ने हर्ष ब्यक्त करते अंजू को बधाई दी है। बिटिया अंजू वैश्य ने उक्त शिक्षा की कामयाबी का सम्पूर्ण श्रेय परमात्मा तुल्य गुरुजनों, अपने
से बड़ों का आशीर्वाद/सहयोग अपने चाचा दिनेश कुमार वैश्य विशेष संवाददाता व माता रजनी/पिता राकेश कुमार सहित परिजनों को दिया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …