Breaking News

मवई अयोध्या – पटरंगा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या 15 जून – पटरंगा पुलिस ने बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च थाना पटरंगा से प्रारम्भ होकर ग्राम खेदीपुर,सीवन,वाजिदपुर, गेरोंढा, इचोलिया, सरैठा,पुराय,होलूपुर, डिलवल,मियां का पुरवा,मवई चौराहा,पूरे कामगार,पचलो होते हुए मखदूमपुर में समाप्त हुआ।फ्लैगमार्च  सी ओ रूदौली आशीष निगम,थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश के नेतृत्व में निकाल कर जनता में सुरक्षा का एहसास कराया गया।फ्लैगमार्च में हाइवे चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक मदन पाल,वीरेंद्र कुमार पाल,हरिकेश यादव,नरेंद्र कुमार के अलावा थाने का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।

 

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल

  मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में हाइवा ने ट्रक में पीछे से …