Breaking News

मवई अयोध्या – जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैय्यारियां जोरों पर

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – माह रबीउल अव्वल का चांद नज़र आते ही रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ईद मिलादुन्नबी सल्ललाहो अलैहे वसल्लम का जश्न मनाने की तैयारी भारी बारिश के बावजूद तेज कर दी गयी है।जिसमें रुदौली नगर की सभी अंजुमन अपने कार्य तेजी के साथ कर रही हैं।
अंजुमन इत्तिहाद-उल-मुसलमीन के अध्यक्ष मिर्जा इस्माइल बेग और मोहम्मद अनीस ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को रुदौली शहर की गलियों और मस्जिदों को दुल्हन की तरह से सजाया जाएगा।जश्ने ईदमिलादुन्नबी का पंडाल नवाब बाजार चौराहे पर बनाया जाएगा जिसमें महफिल मिलाद का आयोजन होगा। जिसको हज़रत मौलाना गुलाम खैरूल बशर रुदौलवी,मुफ्ती गुलाम रसूल रायबरेली,मुफ्ती मंज़ूर रजा अमेठी,मौलाना अरशद रजा अमेठी,कारी यूसुफ रजा अमेठी,मौलाना जुबैर अहमद जगदीशपुर,कारी जुल्फिकार रजा सहित अन्य उलमाओं द्दारा हज़रत मोहम्मद साहब की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए आये हुए सामईन को संबोधित करेंगे।दूसरे दिन 9 अक्टूबर(रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख)को सुबह 10 बजे मोहल्ला ख़्वाजा हाल तिपाई स्थित मदरसा तब्लीग-उल-कुरान व अन्य अंजुमनों द्दारा जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा जो रुदौली कस्बे की गलियों,सड़कों से गुजरता हुआ अपनी मंजिल पर पहुंच कर महफ़िल-ए मिलाद में परिवर्तित हो जायेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की बैठककर दिया आवश्यक दिशा …