Breaking News

सेवानिवृत्त प्लाटून कमांडर को साथी होमगार्ड्स ने दी गाजे बाजे के साथ विदाई

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

होमगार्ड्स जवानों ने परम्परागत तरीके से साइकिल और अंगवस्त्र भेंटकर किया विदा

मवई अयोध्या – रुदौली सर्किल अंतर्गत मवई थाने के पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स के जवानों ने मवई ब्लाक सभागार में आयोजित विदाई समारोह में 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड विभाग के प्लाटून कमांडर रामचंद्र निवासी पटरंगा को परम्परागत तरीक़े से गाजे बाजे के साथ फलों की डलिया, साइकिल,अंगवस्त्र तथा राम चरित मानस पुस्तक भेंटकर और फूल माला पहनाकर हर्षोल्लास के साथ विदाई दी।

विदाई के इस पल में होमगार्ड रामचंद्र काफी भावुक दिखे और नौजवानों की ओर से दिए गए सेवानिवृत्त पर इस विशेष सम्मान पर धन्यवाद ज्ञापित किया।पटरंगा निवासी रामचंद्र 31 अक्टूबर को होमगार्ड के प्लाटून कमांडर पद से सेवानिवृत्त हुए।उनके अन्य होमगार्ड के साथियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया।जिसमें पहुँचे मवई थाना के सिपाहियों और मुंशी दीवान ने सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड के प्लाटून कमांडर को शुभकामनाएं दी इस मौके पर सहायक कंपनी कमांडर वकील अहमद ने कहा कि सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया जिससे हर कर्मचारी को गुजरना पड़ता है।

अब सेवानिवृत्त होकर रामचन्द्र जी अपने परिवार को समय दे और खुशहाली का जीवन व्यतीत करें।इस दौरान वीओ अवधेश शर्मा,सहायक कंपनी कमांडर वकील अहमद,सुधाकर शर्मा,संतोष सरोज,अरबिंद यादव,अरबिंद कुशवाहा भी मौजूद रहे।उन्होंने रामचंद्र की सेवा के दौरान किए गए कार्यों की सराहना किया।
इस अवसर पर सिपाही राम आश्रय यादव,अजय कुमार गुप्ता,दिलीप कुमार वर्मा,सिध्दनाथ सिंह,संतोष कुमार यादव,राकेश कुमार,दृगपाल,हरिश्चंद्र यादव,शिवकुमार यादव,पूर्णमासी,धीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा,सुंदरलाल, वृजकुमार,श्रीकृष्ण,सत्यवान,जगदीश रावत,रामनेवल,केशवराम, रामधीरज,गिरधारीलाल,सोहबती, बुधराम,अजीत सिंह,चंद्र शेखर पीआरडी विश्राम यादव आदि समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिनेश सोनकर बने किसान सब्जी मण्डी आढ़ती संगठन के अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित नवीन सब्जी मण्डी में किसान सब्जी मंडी …