मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
मवई अयोध्या – मवई कस्बा की सरजमीं से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले हाफिज फुरकान खां के बेटे हाफिज मौलाना हबीबुल्लाह खां नदवी हाल ही में माहिरुल कुरान के खिताब का एजाज पाने वाले मौलाना हबीबुल्लाह नदवी की कामयाबी से इलाकाई लोगों ने खुशी जताई,इस कामयाबी के बाद देश ही नहीं बल्कि दुनियां में अपना नाम रोशन किया।
इस कामयाबी के बाद उनका जाना मक्का मुकर्रमा हुआ, मक्का मुकर्रमा में बाद नमाज असर खाने काबा के इमाम शेख सालेह बिन हामिद से खास मुलाकात कर शर्फ हासिल किया। इस मुलाकात से मौलाना हबीबुल्लाह नदवी और उनके परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। इस मुलाकात से मदरसा इस्लामिया मुम्बुउल उलूम के इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक मौसूफ खां,व मदरसे के तमाम स्टाफ ने मुबारकबाद दिया।