Breaking News

मक्का मुकर्रमा के इमाम से खास मुलाकात में मौलाना हबीबुल्लाह नदवी ने हासिल किया शर्फ

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मवई अयोध्या – मवई कस्बा की सरजमीं से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने वाले हाफिज फुरकान खां के बेटे हाफिज मौलाना हबीबुल्लाह खां नदवी हाल ही में माहिरुल कुरान के खिताब का एजाज पाने वाले मौलाना हबीबुल्लाह नदवी की कामयाबी से इलाकाई लोगों ने खुशी जताई,इस कामयाबी के बाद देश ही नहीं बल्कि दुनियां में अपना नाम रोशन किया।

इस कामयाबी के बाद उनका जाना मक्का मुकर्रमा हुआ, मक्का मुकर्रमा में बाद नमाज असर खाने काबा के इमाम शेख सालेह बिन हामिद से खास मुलाकात कर शर्फ हासिल किया। इस मुलाकात से मौलाना हबीबुल्लाह नदवी और उनके परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है। इस मुलाकात से मदरसा इस्लामिया मुम्बुउल उलूम के इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक मौसूफ खां,व मदरसे के तमाम स्टाफ ने मुबारकबाद दिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ बाबा का बुलडोजर एक्शन मोड में दुकानदारों में मची खलबली, जारी रहेगी कार्रवाई

  डीएम के निर्देश पर पालिका प्रसाशन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाकर ओवरब्रिज …