Breaking News

अहमदाबाद के बड़े अस्पतालों ने किया रेफेर , नाहर अस्पताल में हुआ 15 वर्षीय नरेंद्र के गंभीर डेंगू का इलाज

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- भीनमाल के नाहर अस्पताल में स्पेशल डॉक्टरों की टीम सेवा दे रही है। ऐसे में कई बड़े अस्पतालों से भी मरीजों को रेफर किया जा रहा है।

जिनका कुछ ही समय में स्वस्थ होकर मुस्कराते हुए लौट रहे है। अस्पताल के इमरजेंसी स्पेशलिस्ट डॉ पटेल ने बताया कि गांव कूड़ा-धवेचा निवासी 15 वर्षीय नरेंद्र कुमार को बुखार से पीड़ित होने के कारण बागोड़ा, सांचौर सहित कई निजी अस्पताल में भर्ती में भर्ती करवाया।

लेकिन तबीयत और बिगड़ने पर सांचौर से अहमदाबाद सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में रेफर कर दिया।

वहां पर भी दो दिन तक भर्ती रहा। लेकिन नरेंद्र की हालत में सुधार नहीं होने पर होने पर कूड़ा धवेचा अपने घर पर ले कर आ गए।

वहीं भीनमाल के नाहर अस्पताल लेकर आए तो स्पेशलिस्ट डॉ. पटेल ने नरेन्द्र का इलाज शुरू कर जांचें करने पर डेंगू, शॉक सिंड्रोम, डेंगू हेपेटाइटिस,दोनों फेफड़ों में पानी, लीवर और किडनी की सूजन, आंतों से खून आना, हार्ट फेलियर, पेट में पानी, खून का इन्फेक्शन और खून की उलटी के साथ साथ कुछ और अन्य बीमारियों से भी ग्रसित होने पर ICU में नरेन्द्र को उपचार दिया गया।

दस दिनों के बाद जब नाहर अस्पताल में नरेन्द्र की हालत में कुछ सुधार हुआ तो वेंटीलेटर सपोर्ट व ऑक्सीजन सपोर्ट को हटा दिया। अगले तीन दिनों में नरेन्द्र पूरी तरह से स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …