Breaking News

परम्परागत तरीके से हुआ माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन

Ibn न्यूज़ टीम
सिसवा बाजार महराजगंज
वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए आज महराजगंज जनपद के सिसवा बाज़ार में माँ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक हुआ ।

बताते चले कि शासन प्रशासन की निगरानी व निर्देशन में सभी प्रतिमाएं सिसवा बाज़ार के स्टेट परिसर में एकत्रित हुई और पूर्व में आबंटित नम्बरों के क्रम में क्रमागत होकर राम जानकी मंदिर चौराहा,अमरपुरवां,गोपाल नगर,मिरशिकारी मुहल्ला,अस्पताल रोड ,पुरानी पुलिस चौकी रोड,फलमंडी,शायर स्थान रोड, छावनी टोला बिजापार होते हुए खेखणा में विसर्जित हुईं।

विसर्जन का जुलूस बहुत ही मनमोहक रहा ।प्रतिमा के साथ महिलाएं देवी गीत गाती हुई जा रही थी तो पुरूष पालकी ले जा रहे थे ।पूरा नगर भक्तिमय गानों पर झूम रहा था ।

तो वही कई झांकिया भी देखने को मिली।
सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौजूद रहा, मौके पर जिले के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

 


इस दौरान राम जानकी मन्दिर अखाड़ा, आदि शक्ति भवरी माई ,हर हर महादेव ,शिवाजी अखाड़ा सहित कई कमेटियों द्वारा अखाड़े का आयोजन किया गया जिसमे एक से एक करतब दिखाए गए तो वही कई कमेटियों द्वारा मनमोहक झांकी की प्रस्तुति भी की जा रही थी।

 


सुरक्षा के मद्देनजर कोठीभार, सिसवा पुलिस के साथ 7 थानें की फोर्स, 3 सीओ, दो सेक्सन पीएससी, एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी निवेश कटियार व एसडीएम प्रमोद कुमार मौजूद रहे।
इस दौरान प्रमोद जायसवाल, अमित अंजन, रोशन मद्धेशिया, प्रमोद शर्मा, मनीष शर्मा, उमेश शर्मा, राजन विश्वकर्मा, सतीश कुमार मिश्र,फणीन्द्र कुमार मिश्र, कमलेश पांडेय,मनोज शर्मा,धनंजय मिश्र,गंगाधर दुबे,शिवेंद्र सिंह,मनोज रौनियार,शिवम जैसवाल,ईश्वर द्विवेदी,अशोक शर्मा,पशुपति शुक्ल,नवीन सिंह, शिव कुमार रौनियार, धर्मनाथ खरवार सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …