Breaking News

ड्राइवर के साथ बदमाशों ने किया मारपीट, फरार

 

अजय कुमार उपाध्याय वाराणसी

वाराणसी:- कैण्ट थाना क्षेत्र में जिला मुख्यालय पुलिस ऑफिस के ठीक सामने एक अधिवक्ता के ड्राइवर के साथ हौसला बुलंद बदमाशों ने किया मारपीट हुआ फरार | मामले की जब जानकारी ली गयी तो अधिवक्ता मान बहादुर सिंह ग्राम शाहपुर चौबेपुर निवासी ने बताया की मेरी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका नम्बर (यूपी 65 डी पी 4243 ) है मेरी गाड़ी चंदन यादव युवक खुटहना चौबेपुर निवासी चलाया करता है जो रोज की भांति 10 जून गुरुवार दोपहर जिला मुख्यालय गेट के सामने दैत्राबीर मन्दिर के बगल में गाड़ी खड़ा करके अंदर बैठा था वही हम अधिवक्तागण कचहरी में अपना काम से गए हुए थे ।

गाड़ी चालक चन्दन ने बताया की दोपहर दो बजे के आसपास दो बाइकों से चार हौसला बुलंद बदमाशों ने गाड़ी के पास आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना चाहा अपना बचाव करते हुए मै जिला मुख्यालय के अंदर भागकर जान बचाई वही फेल होते देख बदमाशों ने अधिवक्ता की गाड़ी का आगे का शीशा माकर तोड़ दिया फिर बदमाश कमिश्नर आवास होते हुए जालान कचहरी की तरफ भाग निकले स्थानीय लोगों ने दौड़ाया लेकिन हाथ ना आ सके सिर्फ़ हाथ लगी बाइक।

घटना की जानकारी जब अधिवक्ता को उसके ड्राइवर के माध्यम से हुई तो घटनास्थल पर पहुंचने के बाद अधिवक्ता मानबहादुर सिंह ने चौकी इंचार्ज कचहरी को घटना की सूचना दिया वही बताया जा रहा है की आनन-फानन में भागने पर बदमाशों ने एक गाड़ी मौके पर ही छोड़ गया चौकी इंचार्ज फैण्टम पुलिस के द्वारा बाइक को अपने कब्जे में लेकर कचहरी चौकी पर ले जाकर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है बताया जा रहा है

सब मिलाकर मामला संदिग्ध नजर आ रहा है अधिवक्ता मानबहादुर सिंह और चालक चन्दन से जब मीडियाकर्मी ने पूछा की कहीं किसी से पुरानी कोई रंजिश तो नही है तो बताया गया की ना तो मेरा किसी से कोई दुश्मनी है और ना मेरे ड्राइवर का किसी से कोई दुश्मनी है पता नही कौन था हमें पता नही | समाचार लिखने टीके अधिवक्ता मन बहादुर सिंह कैंट थाने पर अपनी तहरीर देने जा रहे थे फिलहाल बाइक को अपने कब्जे में कैंट पुलिस जांच करने में जुट गई है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …