Breaking News

देशभक्ति गीतों पर नन्हें मुन्ने छात्रा छात्राओं ने दी प्रस्तुति देश की कला संस्कृति, *वीरों को किया गया याद

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 

जनप्रतिनिधियों सहित जिला कलक्टर, एसपी ने बढ़ाया उत्साह

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में देशभक्ति रंगों से सराबोर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और लोक संस्कृति से जुड़ी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।

विधायक श्री अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, विशेषाधिकारी यूआईटी मोहम्मद ताहिर, सीडीआईओ श्रीमती अरूणा गारू ,डीईओ माध्यमिक मुख्यालय योगेश पारीक, एडीईओ श्री विकास जोशी, प्रधानाचार्य राजेंद्र मार्ग डॉ श्याम लाल खटीक, श्रीमती आशा लढ़ा प्रधानाचार्य सेठ मुरलीधर, प्रधानाचार्य गुलमंडी श्रीमती उषा शर्मा मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में जनसंपर्क अधिकारी श्री हेमंत छीपा, प्रधानाचार्य लेबर कॉलोनी श्री अशोक जैथलिया, प्रधानाचार्य महेश शिक्षा सदन प्रीतम वर्मा मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सी पी मारू ने किया।

इस दौरान सभी ने बालक बालिकाओं की प्रस्तुति की सराहना की। इन नन्हें नन्हें बालकों ने राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम के भाव का बहुत सुंदर परिचय दिया। जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। ऐसा लगा गीत पर झूमते बच्चों की आंखें मानो राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान देने की लालसा को परिलक्षित कर रही थी।

नन्हे नन्हे विद्यार्थियों ने शमां बांधा

सांस्कृतिक संध्या की मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुई। माउंट लीटरा जी स्कूल द्वारा आओ जी पधारो, एम०पी०एस०, स्कूल के विद्यार्थियों ने “हैं प्रीत जहां की रीत”, हैप्पीडेज माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने मैं तिरंगा आकाश, वंदे मातरम पर देशभक्ति प्रस्तुति दी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधी नगर के बच्चों ने महाराणा प्रताप, बाहुबली, ढोल ताश बजने दे पर, सोफिया गर्ल्स स्कूल ने “मैं नए भारत का चेहरा हूँ”,अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल ने भारत अनोखा राग, जिगरा, मिले सुर पर ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमण्डी ने जागा हिंदुस्तान, इण्डिया वाले, आरंभ है प्रचंड पर प्रस्तुति दी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बापूनगर ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भारतीय संस्कृति दिखाई। कार्यक्रम में बापुनगर विद्यालय के नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कुडोज स्कूल, ग्रीनवेली सीनियर सैकण्डरी स्कूल,संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, न्यू लुक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, राउमावि, सुभाष नगर, विटी इंटरनेशनल स्कूल, के विद्यार्थियों ने भी प्रस्तुति दी। 80 वर्षीय सेवानिवृत पुलिस अधिकारी शिव प्रकाश महादेवा ने माउथ ऑर्गन के माध्यम से समां बांधा।

यह रहे परिणाम

प्रथम स्थान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बापुनगर
द्वितीय स्थान: कुडोज स्कूल तथा विटी इंटरनेशनल स्कूल
तृतीय स्थान:सोफिया गर्ल्स स्कूल

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा – जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया गोवटा व जैतपुरा बांध का निरीक्षण

Ibn news Team ( प्रमोद कुमार गर्ग) भीलवाड़ा, 12 अगस्त। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता …