Breaking News

छात्र छात्राओं ने गोल्ड व सिल्वर, ब्रांच मैडल जीतकर बनाया कीर्तिमान

डीजे व ढोल बाजे नगाड़े की धुन पर बिदोरी निकाल ग्रामीणों ने किया स्वागत

बीगोद– समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम के छात्र छात्राओं ने गोल्ड और सिल्वर व ब्रांच मेडल जीत कर बनाया कीर्तिमान।यह जिला स्तरीय 66 वी एथलीट प्रतियोगिता बिजोलिया और दही मथा और बड़ोद मे हुयी जिसमे 17 वर्ष और 19 वर्ष छात्र- छात्राओं ने हैमर थ्रो में दो गोल्ड मेडल और पैदल चाल में एक गोल्ड मेडल और छात्र-छात्राओं द्वारा 5 सिल्वर मेडल जीते , ब्रांच मेडल दो जीते और 19 वर्ष और 17 वर्ष में छात्र-छात्राओं द्वारा कुल हैमर थ्रो और पैदल चाल कुल 10 मेडल जीते ।

जिसको लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम और बा गीत ,हिंगोनिया, भवानीपुरा के ग्रामीण में खुशी की लहर छा गई सभी 10 मेडल जीतने वाले एथलेटिक प्रतियोगिता में 19 वर्ष और 17 वर्ष छात्र छात्राओं को डीजे व बैंड बाजे नंगाडो की धुन पर दधाकड़ खेड़ी ,बागीत में बिंदोरी निकाल कर ग्रामीण द्वारा स्वागत सत्कार किया गया ।

बाद मे विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम के छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह में विद्यालय धाकड़ खेड़ी प्रथम के एसएमसी व विद्यालय शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष भीम सिंह कानावत मुख्य अतिथि थे।

जबकि समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य जगदीश प्रसाद जांगिड़ थे विशिष्ट अतिथि हरी लाल जाट शैतान लाल मीणा ,कैलाश शर्मा, राधेश्याम धाकड़ ,फूल सिंह कानावत ,राजेंद्र खटीक, शारीरिक शिक्षक गोविंद राम धाकड़ थे।इस कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम व्यास ने किया।

तीन गोल्ड मेडल ,5 सिल्वर मेडल, दो ब्रांच मेडल, 19 वर्ष 17 वर्ष 7 छात्रों ने जीता सभी जिताने का श्रेय प्रयास अकैडमी बा गीत के कोच फूल सिंह कानावत को दिया गया।
(फोटो कैप्सन– 66 वी एथलेटिक प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने जीते मेडल के दौरान ग्रामीण स्वागत सत्कार करते हैं) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …