Breaking News

जल जीवन मिशन के तहत डाली पाइप लाइन को जेसीबी मशीन ने तोड़ने 5 दिन पानी हुये उपभोक्ता परेशान

वार्ड नंबर 11 के उपभोक्ता 5 दिन से जल आपूर्ति नहीं होने से नाराज बुधवार को महिलाओं ने वार्ड पार्षद को घेरा

पार्षद ने ठैकेदार तत्काल दूरभाष से सूचना दी तुरन्त लाईन जोडने के लिए आशवास्त किया

बीगोद– कस्बे से के वार्ड नंबर 11 में जल जीवन मिशन के तहत डाली जा रही पाइपलाइन के दौरान जेसीबी मशीन में पुरानी पाइपलाइन को तोड़ दिया जिससे उपभोक्ता पानी को लेकर 5 दिन से परेशान हुए। बुधवार को महिलाएं एक साथ एकत्र होकर वार्ड पार्षद को गहरा और खरी-खोटी सुनाने लगे इस दौरान पंचायत भवन परिसर में जाकर भी विरोध किया। इस दौरान वार्ड पार्षद हमीद आजाद ने चंबल परियोजना के ठेकेदार से पुरानी पाइपलाइन तोडी पाईपलाईन के बारे मे दूरभाष पर ठेकेदार को बताया इस पर ठेकेदार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए पाइपलाइन जोड़ने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया।

राजेश ठैकेदार ने बताया कि पुरानी लाईन थी। हमने लाईन रिप्सलमेनट के लिए ब्रेकर चलाया इस दौरान पुरानी लाइन टूट गई। डीसी पाईप यहां नही भीलवाड़ा से डीसी पाईप लाकर रात को लाईन जोड देगे सुबह पुरानी पाईप लाईन जोडकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी)

( फोटो कैप्शन–1- टूटी पाईप लाईन का दृश्य
2-पंचायत परिसर महिलाएं विरोध करती) फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …