मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :-राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा दशमी बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही भीनमाल सहित जिले में खुशी की लहर है। जान्हवी के भीनमाल आते ही आदर्श विद्या मंदिर परिवार एवं भीनमाल के नागरिकों द्वारा अभिभावक सहित सम्मान कर रथ पर बैठाकर नगर में वरघोड़ा निकाला गया।
जिला संवाददाता हनुमान प्रसाद दवे ने बताया कि जान्हवी पुत्री अशोक सिंह ओपावत आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दशमी में अध्ययनरत है। कक्षा दशमी में 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजस्थान मेरिट में दूसरा एवं जोधपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जान्हवी का विद्या मंदिर द्वारा तिलक, मोली, मिठाई, साफा एवं हार पहनाकर बहुमान कर वरघोड़ा निकाला जिसे माघ चौक, पीपली चौक, गणेश चौक, बड़ा चौहटा, खारी रोड़ लाकर पुष्प वर्षा की गई।
बोर्ड में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर भूमिका कंसारा, रवीना, संजना, अनुष्का, वर्षा, किंजल, राजनाथ, मुकेश परिहार, जसवंत सिंह का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला निरीक्षक नरेंद्र आचार्य, प्रधानाचार्य अमित व्यास, उर्मिला खंडेलवाल, सहित कई लोग उपस्थित रहे।